बिहार चुनाव: BJP की पहली लिस्ट से अब कुशवाहा नाराज़

नई दिल्ली. एनडीए में सीटों के बंटवारे के बाद भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्‍मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पहली सूची में 43 उम्‍मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने भी इस पर मुहर लगा दी है. पार्टी नेता जेपी नड्डा ने ये सूची जारी की.
बीजेपी की लिस्‍ट पर कुशवाहा की पार्टी ने जताई नाराजगी
बिहार चुनावों के लिए बीजेपी द्वारा अपने उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट जारी करने के बाद पार्टी की सहयोगी राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) नाराज हो गई है. पार्टी का कहना है कि किस सीट पर कौन लड़ेगा इसकी चर्चा जारी है ऐसे में बीजेपी का लिस्‍ट जारी करना गठबंधन धर्म के ख़िलाफ़ है. उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को चुनाव में 23 सीटें मिली हैं.
वोट बैंक का रखा गया पूरा ख्‍याल
पार्टी ने साथ ही कई ब्राह्मणों, भूमिहारों, राजपूतों और कायस्थों को टिकट देकर ऊंची जाति के अपने मूल जनाधार को खुश रखने की कोशिश की है. सूची से यादवों को लालू प्रसाद से दूर करने की पार्टी की कोशिशों का पता चलता है. साथ ही पार्टी ने सुनिश्चित किया है कि पिछड़ी जातियों, ऊंची जातियों और दलितों का वर्ग एनडीए को ठोस समर्थन दे. बिहार चुनाव को मोदी के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई के तौर पर देखा जा रहा है जिन्होंने सहयोगी से विरोधी बने नीतीश कुमार की जदयू से राज्य की सत्ता छीनने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. निवर्तमान विधानसभा में बीजेपी के नेता नंदकिशोर यादव का नाम घोषित की गयी उम्मीदवारों की सूची में शामिल है। वह पटना साहिब सीट से चुनाव लड़ेंगे.
बीजेपी की पहली लिस्‍ट में कोई मुस्लिम नहीं
सूची में कोई मुस्लिम नाम नहीं है. सू़ची में अधिकतर उन सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गयी है जिन्हें लेकर पार्टी में सर्वसम्मति है. नड्डा ने कहा कि बाद की सूचियों में मुस्लिम नाम होंगे. उनके साथ बिहार बीजेपी के प्रमुख मंगल पांडे, बिहार के प्रभारी भूपिंदर यादव और राज्य के एक और नेता शाहनवाज हुसैन मौजूद थे.
सूची में पहले चरण के चुनाव के लिए 19 उम्मीदवारों के नाम हैं, दूसरे के लिए 15 जबकि बाद के चरण के लिए नौ उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। पहले दो चरणों में क्रमश: 49 और 32 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होगा और इनमें से कई सीटों पर पार्टी के सहयोगी दल लोजपा, आरएलएसपी और हम (सेक्यूलर) चुनाव लड़ेंगे. सीईसी ने दो घंटे से ज्यादा समय तक विचार विमर्श किया और इस दौरान राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और नितिन गडकरी मौजूद थे. टिकट पाने वाले लोगों में निवर्तमान विधानसभा में पार्टी के प्रमुख सचेतक अरुण कुमार, रेणु देवी, प्रमोद कुमार, प्रेम कुमार और नितिन नवीन जैसे दूसरे नाम शामिल है. बीजेपी 160 सीटों जबकि लोजपा, आरएलएसपी और हम (सेक्यूलर) क्रमश: 40, 23 और 20 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
admin

Recent Posts

आईपीएल मॉक ऑक्शन में पंजाब ने लगाया सबसे बड़ा दांव, जानिए कौन सा खिलाड़ी, कितने में ,किसके हाथ लगा

आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे  मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…

2 hours ago

शादी में खाने के लिए बारातियों का हो गया झगड़ा, अस्पताल पहुंचे मेहमान

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…

2 hours ago

मनोज बाजपेयी ने इस फिल्म किया मुफ़्त में काम, जानें ऐसी क्या मजबूरी

फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…

2 hours ago

आईपीएल मॉक ऑक्शन में श्रेयश अय्यर पर पैसो की हुई बारिश, KKR ने खेला दांव

अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…

2 hours ago

Gmail Storage Full? जानें कैसे बिना पैसे खर्च किए पाए फ्री स्पेस

जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…

2 hours ago

EVM का खेल है बाबू भैया…एजाज खान को 155 वोट मिले, करारी हार पर दिया रिएक्शन

हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…

3 hours ago