नई दिल्ली. डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर अरविन्द केजरीवाल ने घोषणा की है कि सरकार अस्पतालों पर कड़े कानून बनाने और उन्हें दण्डित करने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाएगी. यह विशेष सत्र १-२ दिन के अंदर ही बुलाया जा सकता है. केजरीवाल ने कहा, ‘मुनाफे के लिए कुछ अस्पतालों ने इंसानियत के खिलाफ काम किया. अब डेंगू से निपटने के लिए, अस्थाई तौर पर नए डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी. ‘
आपको बता दें कि दिल्ली में डेंगू से एक और बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. सात साल के अविनाश की मौत के बाद अब श्रीनिवासपुरी में भी अस्पतालों की अनदेखी की वजह से छह साल के अमन की डेंगू से मौत हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के सख्त आदेश के बावजूद भी अस्पतालों ने बच्चे को एडमिट करने से मना कर दिया था.