Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मीट बैन पर बहस करते रहिए लेकिन मुस्लिम रोकेंगे गोहत्या

मीट बैन पर बहस करते रहिए लेकिन मुस्लिम रोकेंगे गोहत्या

हैदराबाद. जिस वक्त देश में  चारों तरफ मीट बैन को लेकर बहस चल रही है, वहीं हैदराबाद में  सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ाने की घटना सामने आई है. मुस्लिमों का खास पर्व बकरीद आने से पहले यहां के एक मुस्लिम समूह ने गोहत्या को रोकने की बात कही है.   अरब गोरक्षा समिति(एजीएस) संगठन ने गौहत्या […]

Advertisement
  • September 15, 2015 10:26 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
हैदराबाद. जिस वक्त देश में  चारों तरफ मीट बैन को लेकर बहस चल रही है, वहीं हैदराबाद में  सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ाने की घटना सामने आई है. मुस्लिमों का खास पर्व बकरीद आने से पहले यहां के एक मुस्लिम समूह ने गोहत्या को रोकने की बात कही है.
 
अरब गोरक्षा समिति(एजीएस) संगठन ने गौहत्या रोकने का फैसला लिया है. संस्था के अध्यक्ष  अब्दुल्लाह बिन अली बहामीद के मुताबिक उन्होंने यह काम सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए किया है. इससे पहले जम्मू-कश्मीर में हाईकोर्ट की तरफ से गोमांस को बैन कर दिया गया है.  
 

Tags

Advertisement