नई दिल्ली. दिल्ली में डेंगू के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर कूलरों में मच्छर पनपने पर नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) ने राष्ट्रपति भवन और गृह मंत्रालय तक को नोटिस जारी किए और चालान काटे हैं. इसके अलावा एम्स, आरएमएल और सफदरजंग जैसे बड़े अस्पतालों पर भी यह कार्रवाई हुई है.
एनडीएमसी ने कूलरों में मच्छर पनपने पर राष्ट्रपति भवन को साल भर में 90 नोटिस जारी किए. इसके अलावा एम्स को 22 नोटिस हुए और 9 चालान किए गए. वहीं, सफ़दरजंग अस्पताल को 12 नोटिस और 6 चालान किए गए. गृह मंत्रालय का भी एक चालान किया गया. इसके साथ ही राम मनोहर लोहिया अस्पताल को भी 14 नोटिस और 4 चालान किए गए. लेडी हार्डिंग अस्पताल को भी 8 नोटिस जारी हुए और एक चालान किया गया. जानकारी के मुताबिक, एनडीएमसी ने अब तक 193 सरकारी इमारतों का चालान किया, जबकि 3365 नोटिस भी जारी किए.