नई दिल्ली. केजरीवाल सरकार और एसीबी चीफ के बीच की तनातनी बढ़ती जा रही है. एसीबी को लेकर पिछले कई दिनों से चल रही खींचतान के बीच दिल्ली सरकार एसीबी प्रमुख एम के मीणा के खिलाफ 2005 के कथित पर्दा घोटाला मामले में CVC को चार्जशीट भेजने की तैयारी में है.
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव, केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) की राय के लिए चार्जशीट भेजेंगे. आरोप है कि 2005 में पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज के पर्दे खरीदने में करीब 20 लाख रुपये का घोटाला हुआ था तब मीणा पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज के प्रमुख थे. पर्दे खरीदने में फर्जी बिल लगाने का आरोप लगा था.
हालांकि जांच में मीणा पर कोई मामला नहीं बना था. लेकिन, जाँच के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मीणा पर सवालिया निशान लगाए थे. एसीबी प्रमुख के पद पर नियुक्ति को लेकर एलजी और दिल्ली सरकार के बीच चल रही तनातनी के बीच कुछ महीने पहले दिल्ली पुलिस के एक रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने मुख्यमंत्री केजरीवाल से मिल कर मीणा के खिलाफ इस पुराने मामले की नए सिरे से शिकायत की थी.