Advertisement

मांझी 20 को सीएम बने, 20 को इस्तीफा दिया, सीट भी 20 मिले

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के अध्यक्ष जीतनराम मांझी के जीवन में 20 का अंक बड़ा रोल प्ले कर रहा है. मांझी 20 मई, 2014 को राज्य के सीएम बने थे और 20 फरवरी, 2015 को सीएम पद से इस्तीफा दिया था. अब एनडीए ने उन्हें लड़ने के लिए सीटें भी 20 दी हैं.

Advertisement
  • September 14, 2015 5:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

पटना. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के अध्यक्ष जीतनराम मांझी के जीवन में 20 का अंक बड़ा रोल प्ले कर रहा है. मांझी 20 मई, 2014 को राज्य के सीएम बने थे और 20 फरवरी, 2015 को सीएम पद से इस्तीफा दिया था. अब एनडीए ने उन्हें लड़ने के लिए सीटें भी 20 दी हैं.

जीतनराम मांझी के जनसंपर्क अधिकारी वेद प्रकाश ने सोशल मीडिया पर इस संयोग के बारे में लोगों का ध्यान खींचा है. वेद के मुताबिक मांझी के जीवन में 20 के अंक का और भी महत्व है.

मांझी के बड़े बेटे और उनकी पार्टी हम के प्रधान महासचिव डॉ. संतोष कुमार सुमन की शादी भी 20 तारीख को हुई थी और संतोष सुमन के बड़े पुत्र का जन्म 20 सितंबर को ही हुआ था. संतोष की शादी का महीना व साल और उनके बड़े बेटे के जन्म का साल पता नहीं चल पाया है.

मांझी की 20-20-2020 मई 2014 सीएम बने। 20 फरवरी 2015 रिजाईन किये। NDA में 20 सीटें मिली..

Posted by वेद प्रकाश on Monday, September 14, 2015

Tags

Advertisement