नई दिल्ली. डेंगू से पीड़ित बच्चे की मौत के बाद दिल्ली सरकार ने पांच निजी अस्पतालों को नोटिस जारी किया है. नोटिस के जरिए अस्पतालों से एक महीने के भीतर जवाब मांगा गया है.
दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने मालवीय नगर स्थित आकाश अस्पताल, लाजपतनगर स्थित मूलचंद खैरातीराम हास्पिटल, साकेत सिटी अस्पताल, कालकाजी के आइरिन हास्पिटल और साकेत के मैक्स हास्पिटल को नोटिस भेजा है.
इस मामले को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दोषी अस्पतालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी .दिल्ली के लाडो सराय के निवासी लक्ष्मीचंद्र और बबिता ने डेंगू की वजह से सात साल के बेटे की मौत के बाद आत्महत्या किया था. बेटे की जान बचाने के लिए मां-बाप दिल्ली के दो बड़े अस्पतालों में गए थे लेकिन बैड खाली न होने की वजह से उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा.