BJP सांसद ने बीड़ी पीने की वकालत की, विपक्ष ने घेरा

नई दिल्ली. बीजेपी सांसद श्याम चरण गुप्ता के बीड़ी वाले बयान पर विवाद हो गया है.   श्याम चरण ने कहा था कि बीड़ी पीने से सेहत पर कोई बुरा असर नहीं होता. विपक्षी पार्टियों ने श्याम के बयान की कड़ी निंदा करते की है. इलाहाबाद से लोकसभा सांसद श्याम चरण गुप्ता ने कहा, ‘मैं […]

Advertisement
BJP सांसद ने बीड़ी पीने की वकालत की, विपक्ष ने घेरा

Admin

  • April 4, 2015 10:12 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. बीजेपी सांसद श्याम चरण गुप्ता के बीड़ी वाले बयान पर विवाद हो गया है.   श्याम चरण ने कहा था कि बीड़ी पीने से सेहत पर कोई बुरा असर नहीं होता. विपक्षी पार्टियों ने श्याम के बयान की कड़ी निंदा करते की है. इलाहाबाद से लोकसभा सांसद श्याम चरण गुप्ता ने कहा, ‘मैं आपके सामने ऐसे कई लोगों को पेश कर सकता हूं, जो खूब बीड़ी पीते हैं और उन्हें अब तक कोई बीमारी नहीं हुई, कैंसर भी नहीं हुआ.’  श्याम ने यहां तक कहा कि, ‘चीनी, चावल, आलू खाने से आपको मधुमेह हो जाता है, तो इन सारी चीजों के लिए भी आप चेतावनी क्यों नहीं लिखते?’  कांग्रेस, सपा और  सीपीएम  ने कहा है कि श्याम बीडी़ का कारोबार करते हैं इसलिए ऐसा बयान दिया गया है. 

Tags

Advertisement