मांझी बोले BJP से नाराज़ नहीं हूं, अमित शाह का मैसूर दौरा रद्द

पटना. बिहार चुनावों से ऐन पहले NDA में सीट बंटवारे को लेकर उठापटक जारी है. बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने पहले ही सपष्ट कर दिया है कि उन्हें रामविलास पासवान की एलजेपी से एक भी सीट कम मंज़ूर नहीं है. दूसरी तरफ आज मांझी ने पत्रकारों से कहा कि उनके और बीजेपी के बीच कोई नाराजगी नहीं है बस सीट बंटवारे का फार्मूला तैयार किया जा रहा है.
अमित शाह का मैसूर दौरा रद्द
इस बीच बीजेपी अध्यक्ष का मैसूर दौरा रद्द हो गया है. वह रविवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मैसूर जाने वाले थे. समझा जाता है कि अमित शाह भी जीतन राम मांझी से मुलाकात कर सकते हैं. हालांकि, दोनों नेताओं के बीच फोन पर बातचीत हुई है.
सीट बंटवारे पर मांझी का अड़ंगा
आपको बता दें कि जीतन राम मांझी ने सीट बंटवारे पर पेच फंसाया हुआ है. मांझी और अधि‍क सीटों की मांग कर रहे हैं, जबकि सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी उन्हें 15 से अधि‍क सीट देने को राजी नहीं है. मांझी पासवान को मिठाई खिलाने से नाराज बताए जा रहे हैं. बीते दो-तीन दिनों से जारी बैठकों का सिल‍सिला रविवार को भी जारी रहने वाला है. मांझी रविवार को अनंत कुमार, धर्मेंद्र प्रधान और भूपेंद्र यादव से बैठक करने वाले हैं. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मांझी थोड़े नाराज हैं, लेकिन उनको मना लेंगे.
सीटों का फॉर्मूला और बीजेपी
अभी तक सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, बीजेपी 243 बिहार विधानसभा सीटों में से 162 सीटों पर खुद लड़ना चाहती है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि प्रदेश में जमीनी सियासी हकीकत बदली है और पीएम की रैली का इसमें अहम योगदान है. ऐसे में पार्टी को इसका लाभ उठाना चाहिए. वरिष्ठ नेताओं का अनुमान है कि पार्टी 122 सीटें अपने दम पर जीत सकती है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘समीकरण बदले हैं. बीजेपी को अगड़ी जातियों और व्यवसायिक समूहों का समर्थन हासिल है. लेकिन अब पिछड़ी जातियों का साथ भी पार्टी को मिलने लगा है. नरेंद्र मोदी हमारे स्टार कैंपेनर हैं और उनकी कम से कम 10 और रैलियां आयोजित होनी चाहिए.’
सीटों का जोड़-घटाव
समझा जाता है कि बीजेपी ने मांझी के पांच विधायकों को ‘कमल’ के साथ चुनाव में उतारने का भी प्रस्ताव रखा है. पार्टी खुद 162 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, जबकि राम विलास पासवान की एलजेपी के हिस्से 41 सीटें आई हैं. उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को 25 सीटों पर मना लिया गया है, लेकिन मांझी 15 सीटों से संतुष्ट नहीं हैं. हालांकि, इससे पहले बीजेपी ने सहयोगी दलों को यह संकेत भी दिया था कि वह 170 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी 73 सीटों को ही सहयागियों में बांटा जाएगा.
admin

Recent Posts

ये पोर्नस्टार हर महीने कमाती है 30 करोड़ से ज्यादा रुपए, साल भर की कमाई जानकार गिनती भूल जाओगे

सोफी रेन ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपनी कमाई के बारे…

6 minutes ago

50 की उम्र में भी अच्छी सेहत को बरकरार रखेगी ये खास चीज़, जानें इसके फायदे

गर आप चाहते हैं कि 50 की उम्र के बाद भी आपकी त्वचा में चमक…

7 minutes ago

ड्यूटी पर जा रही नर्स के साथ दो युवकों ने किया बलात्कार, मन भरने के बाद प्राइवेट पार्ट में डाल दी लाल मिर्च

हैवानियत का यह मामला चुर्खी थाना क्षेत्र का है.यहां पीएचसी बाबई में तैनात स्टाफ नर्स…

17 minutes ago

VIDEO: बिना कपड़ों के फोटो भेजो…अश्लील वीडियो छात्राओं को भेजता था टीचर, परिजनों को पता चला तो

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामाल सामने आया है। छात्राओं…

25 minutes ago

ध्यान से! इस अवॉर्ड विनर बॉडीबिल्डर की जिम में वर्कआउट करते समय हुई मौत

जो ब्रासीलिया के अगुआस क्लारस में एक जिम में कसरत कर रहे थे. उसी क्षण…

25 minutes ago

‘2034 तक प्रधानमंत्री रहेंगे मोदी क्योंकि…’ PM की स्टाइल ऑफ पॉलिटिक्स के बारे में इस पाकिस्तानी ने कह दी बड़ी बात

पाकिस्तानी एक्सर्ट कमर चीमा ने कहा नरेंद्र मोदी 2034 तक भारत के प्रधानमंत्री बने रहेंगे।…

34 minutes ago