नई दिल्ली. बीजेपी के शत्रु कहे जाने वाले सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि पार्टी द्वारा उन्हें हाशिए पर डालने की वजह शायद उनका आडवाणी खेमे से जुड़ा होना है. सांसद ने कहा कि बिहार चुनाव में एनडीए के लिए कोई भूमिका ना मिलने के कारण उन्हें काफी दुख हुआ है.
शत्रुघ्न ने एक बार फिर से बिहार के सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा वह देश के सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्रियों में से एक हैं. उन्होंने कहा कि दोस्ती पार्टी के दायरे से परे होती है. माना जा रहा है कि शत्रुघ्न द्वारा बिहार के सीएम की तारीफ करने के कारण पार्टी बिहार चुनाव के बाद उन पर कड़ी कार्रवाई कर सकती है.