नई दिल्ली. दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ( ABVP) ने इस बार डूसू के चारो सीटों पर जीत दर्ज कर अपना दबदबा बरकरार रखा है. सतेंद्र अवाना अध्यक्ष और सनी डेढ़ा उपाध्यक्ष पद पर चुने गए हैं. वहीं अंजलि राणा सचिव और छत्रपाल यादव सह सचिव चुने गए हैं.
सह सचिव पद के लिए आइसा के उम्मीदवार अभिनव कुमार को तीसरा स्थान मिला. चुनाव में एनएसयूआई(NSUI) दूसरे नंबर पर रही है. इस बार डूसू चुनाव में ‘आप’ पार्टी का छात्र विंग CYSS ने भी अपने उम्मीदवार उतारे थे लेकिन उन्हें कोई सफलता हासिल नहीं हुई. CYSS, तीन सीटों के साथ तीसरे स्थान पर रही.डूसू चुनाव में इस बार 43 फीसदी से अधिक मतदान हुई थी.