दिल्ली. राजधानी दिल्ली में डेंगू की वजह से सात साल के बेटे की मौत की वजह से मां और बाप ने आत्महत्या कर ली. ओडिशा के रहने वाले लक्ष्मीचंद्र और बबिता के बेटे अविनाश की 8 सितम्बर को डेंगू के कारण मौत हो गई थी.
बेटे की जान बचाने के लिए मां-बाप दिल्ली के दो बड़े अस्पतालों में गए थे लेकिन बैड खाली न होने की वजह से उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा. जब रात को मां-बाप अपने बेटे को लेकर बत्रा अस्पताल पहुंचे तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टर ने अविनाश को मृत घोषित कर दिया. यह परिवार दक्षिणी दिल्ली के लाडो सराय में किराए के फ्लैट में रहता था.
पुलिस अधिकारी के अनुसार, उनके पास से एक सुसाइड नोट मिला है. इसमें उन्होंने लिखा कि इसमें किसी की कोई गलती नहीं है,यह हमारा खुद का फैसला है. अविनाश की मौत के बाद अब अस्पतालों के बुरे हालात और सरकार की डेंगू रोकथाम को लेकर सवाल उठ रहे हैं.