नेता जी से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक करेगी ममता सरकार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को एक आदेश में कहा है कि नेताजी सुभाष चंद्र से जुङी हुई फाइलें उनकी सरकार सार्वजनिक करेगी. ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय में मीडियाकर्मियों से बात करते हुये कहा, "नेताजी से संबंधित जो भी फाइलें हमारे पास हैं, उसे सार्वजनिक करने का निर्णय हमने लिया है."

Advertisement
नेता जी से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक करेगी ममता सरकार

Admin

  • September 11, 2015 11:54 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को एक आदेश में कहा है कि नेताजी सुभाष चंद्र से जुङी हुई फाइलें उनकी सरकार सार्वजनिक करेगी. ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय में मीडियाकर्मियों से बात करते हुये कहा, “नेताजी से संबंधित जो भी फाइलें हमारे पास हैं, उसे सार्वजनिक करने का निर्णय हमने लिया है.”
 
नेता जी सुभाष चंद्र बोस की मौत एक पूरे विश्व के लिये रहस्य बनी हुई है. नेता जी की फाइलें  सार्वजनिक की जायें या नहीं, इस मुद्दे पर राजनीतिक माहौल काफी गरमाया था. प्रधानमंत्री कार्यालय, केंद्रीय गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय अबतक नेताजी से जुड़ी गोपनीय फाइलें सार्वजनिक करने से रोकते रहे हैं. 
 

Tags

Advertisement