Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हाईकोर्ट की झिड़की के बाद मुंबई में ‘मीट बैन’ सिर्फ 2 दिन

हाईकोर्ट की झिड़की के बाद मुंबई में ‘मीट बैन’ सिर्फ 2 दिन

मुंबई. जैन समुदाय के पर्यूषण पर्व पर  मीट बैन मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट की झिड़की के बाद बीएमसी ने मीट बैन को चार दिन से हटाकर दो दिन का कर दिया है. अब 13 और 18 सितंबर को मीट की बिक्री पर रोक नहीं रहेगी. इससे पहले मीट पर बैन के खिलाफ विक्रेताओं ने हाईकोर्ट में […]

Advertisement
  • September 11, 2015 11:39 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. जैन समुदाय के पर्यूषण पर्व पर  मीट बैन मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट की झिड़की के बाद बीएमसी ने मीट बैन को चार दिन से हटाकर दो दिन का कर दिया है. अब 13 और 18 सितंबर को मीट की बिक्री पर रोक नहीं रहेगी. इससे पहले मीट पर बैन के खिलाफ विक्रेताओं ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. कोर्ट ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि मांसाहार पर बैन को लेकर भेदभाव क्यों? इस बारे में सरकार को जवाब देना होगा.
 
गौरतलब है कि जैन समुदाय के पर्यूषण पर्व को देखते हुए राज्यसरकार ने राज्य में मीट की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया था, जिसका मनसे और शिवसेना ने भी विरोध किया है. वहीं शिवसेना और मनसे ने भी मुंबई में मांस की बिक्री पर प्रतिबंध के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था.  शिवसेना ने  जैन समुदाय को चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि जैन समाज मुसलमानों की तरह तुष्टिकरण के रास्ते पर न चलें. वहीं जैन समुदाय मीट बैन पर अड़ा हुआ है.
 

Tags

Advertisement