Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नागा साधू की फोटो शेयर करना ऋषि कपूर को पड़ा महंगा, बवाल मचा

नागा साधू की फोटो शेयर करना ऋषि कपूर को पड़ा महंगा, बवाल मचा

मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर एक बार फिर से ट्विटर पर चर्चाओं में हैं. इस बार ऋषि ने ट्विटर पर एक नागा साधू की तस्वीर शेयर की है इस तस्वीर में नागा साधू के लिंग से एक शख्स आर्शीवाद ले रहा है. Lingam Swami. Ridiculous. People so gullible as to take blessings of his private […]

Advertisement
  • September 11, 2015 10:41 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर एक बार फिर से ट्विटर पर चर्चाओं में हैं. इस बार ऋषि ने ट्विटर पर एक नागा साधू की तस्वीर शेयर की है इस तस्वीर में नागा साधू के लिंग से एक शख्स आर्शीवाद ले रहा है.

 
 
 
 
ऋषि ने ट्वीट कर कहा कि इन बाबा का नाम ‘‌लिंगम स्वामी’ है. इसके बाद ट्विटर पर उनके पक्ष और विपक्ष में लोग लामबंद होने लगे. ऋषि ने इससे पहले भी आसाराम बाबू, राधे मां ट्वीट कर चुके हैं. मीट बैन के फैसले की आलोचना करने पर भी ऋषि को विरोध का सामना करना पड़ा था.
 

Tags

Advertisement