Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BSF और पाक रेंजर्स की बातचीत शुरू, सीजफायर उल्लंघन पर होगी चर्चा

BSF और पाक रेंजर्स की बातचीत शुरू, सीजफायर उल्लंघन पर होगी चर्चा

दिल्ली में आज बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच बैठक शुरू हो गयी है. तीन दिन तक चलने वाली इस बैठक में बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत होगी. इसके लिए दोनों देशों की तरफ से एजेंडा तैयार है.

Advertisement
  • September 10, 2015 5:03 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. दिल्ली में आज बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच बैठक शुरू हो गयी है. तीन दिन तक चलने वाली इस बैठक में बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत होगी. इसके लिए दोनों देशों की तरफ से एजेंडा तैयार है.
 
बीएसएफ की शिकायत है कि पाक रेंजर्स बिना किसी उकसावे के बीएसएफ की चौकियों को निशाना बना रहे हैं. पाकिस्तान की ओर से आतंकी घुसपैठ बढ़ी है. यही नहीं ड्रग्स और हथियारों की तस्करी भी चल रही है. दूसरी तरफ पाक रेंजर्स भी बीएसएफ पर कुछ इसी तरह के आरोप लगा रहे हैं.
 
इससे पहले बैठक में हिस्सा लेने के लिए पाक रेंजर्स का एक दल बुधवार को दिल्ली पहुंचा, जिसका नेतृत्व मेजर जनरल उमर फारुक बुर्की कर रहे हैं. वहीं भारत की तरफ से बीएसएफ के महानिदेशक डीके पाठक बैठक की अगुवाई करेंगे.

Tags

Advertisement