बीते बुधवार को Holy Grail नाम की एक व्हिस्की को 8 करोड़ रुपये में नीलाम किया गया. इसके साथ ही इस शराब ने विश्व की सबसे महंगी शराब होने का रिकॉर्ड बना लिया. ये नीलामी स्कॉटलैंड में हुई और इतनी महंगी बिकने वाली शराब दरअसल 60 साल पुरानी है.
एडिनबर्ग. शराब के शौकीन किसी भी कीमत पर अपने शौक पूरे करते हैं. कई लोगों को पुरानी शराब कलेक्ट करने का शौक होता है. शराब के बारे में कहा जाता है कि जितनी पुरानी होगी उतनी ही अच्छी होगी. लेकिन कोई एक शराब की बोतल आठ करोड़ रूपये में खरीदे तो अच्छे से अच्छे रईस भी चौंक जाएं. लेकिन बुधवार को एक बोतल 8 करोड़ रुपये में बिकी है. स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग में व्हिस्की की एक बोतल 1.1 मिलियन डॉलर (करीब 8 करोड़ रुपये) में बिकी. इस बोतल की बिक्री नीलामी के जरिए हुई जिसे एक अमेरिकी ने इतनी मोटी रकम देकर खरीदा है. मैकलन वैलेरियो अदामी की 60 साल पुरानी इस बोतल की बिक्री के साथ ही सबसे महंगी व्हिस्की होने का विश्व रिकॉर्ड बना लिया.
मैकलन वैलेरियो अदामी की व्हिस्की 1926 में बननी शुरू हुई थी. जिस बोतल की नीलामी हुई है वह 1986 में बनी है. यह बोतल वेलेरियो अदामी की डिजायन की हुई है जिसके सिर्फ चुनिंदा पीस बनाए गए थे. टेलिग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के जिस व्यक्ति ने इसे खरीदा है वह इटली में टैक्सी से कहीं जा रहा था. तभी उसे व्हिस्की की बोतल की नीलामी के बारे में पता चला. यह व्हिस्की की बोतल अपनी खासियतों के चलते इतनी महंगी बिकी है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि विंटेज लुक और आर्टवर्क के चलते यह काफी रेयर है. आर्टिस्ट मैकलन वैलेरियो अदामी द्वारा डिजायन किए जाने के चलते इसकी कीमत और बढ़ जाती है.
मैकलन 1926 की इस बोतल को होली ग्रेल के नाम से बेचा जाता है. होली ग्रेल का मतलब है गॉड यीशू का अंतिम पेय पदार्थ. बोनह्मस व्हिस्की स्पेशलिस्ट मार्टिन ग्रीन से एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. “इसकी असाधारण दुर्लभता और गुणवत्ता इसे औरों से अलग बनाती है. व्हिस्की कलेक्टर एक बोतल के लिए सालों तक धैर्यपूर्वक इंतजार करेंगे. एक्सपर्ट्स का कहना है कि स्कॉच व्हिस्की से जुड़े मिथक, ट्रेडिशन व अन्य चीजें इसे खास बना देती हैं. बोनह्मस के मुताबिक, ऐसी सिर्फ 12 बोतल बाजार में उपलब्ध थीं. इनमें से एक 2011 में जापान में भूकंप के दौरान टूट गई. इसके अलावा एक बोतल और गायब है.
बिहार में जब्त की गई बीयर गोदाम से गायब, अधिकारियों ने कहा- चूहे पी गए
कोलकाताः होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, कमरों में मिला आपत्तिजनक सामान