Inkhabar logo
Google News
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर बस हादसे में 6 लोगों की मौत, 15 बार कट चुका चालान

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर बस हादसे में 6 लोगों की मौत, 15 बार कट चुका चालान

नई दिल्ली: उल्टी दिशा में चल रही बस 6 लोगों की मौत की वजह बन गई है। इस बस को लेकर एक हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है। इस बस ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर 6 लोगों की जान ले ली, बिना सीट बेल्ट के चलाने, सड़क पर तेज रफ्तार से बस दौड़ाने, और पार्किंग नियमों का उल्लंघन करने के मामले में पुलिस द्वारा 15 बार इस बस का चालान काट लिया गया है।

4 जुलाई को कटा आखिरी चालान

4 जुलाई को भी बिना सीट बेल्ट के सड़क पर तेज रफ्तार से बस दौड़ाने के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई थी। बताया जा रहा है कि नोएडा, गाजियाबाद की सड़क पर लगातार NCR परमिट की इस बस द्वारा नियमों का उल्लंघन कई बार किया गया है। वहीं अब इस हादसे में 6 लोगों की जान गई है।

VIDEO: गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, रॉन्ग साइड आ रही बस और वैन की टक्कर में 6 लोगों की मौत
विजय नगर थाना क्षेत्र के तिगरी गोल चक्कर के पास मंगलवार सुबह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हादसा हो गया। यहां रॉन्ग साइड आ रही बस और कार की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत pic.twitter.com/Mi82P5Mmh9

— Abhishek Tiwari (@abhishe_tiwary) July 11, 2023

आठ साल में कई बार कट चुका चालान

बता दें कि बस का पंजीकरण परिवहन विभाग नोएडा में एक मई साल 2015 को हुआ है। बस की उम्र 8 साल दो महीने की है। वहीं 8 साल में कई बार इस बस का चालान कट गया है। जानकारी के मुताबिक साल 2023 में बस के खिलाफ नियमों का उल्लंघन करने पर चालान की कार्रवाई हुई।

Tags

delhi meerut expresswaydelhi meerut expressway aaj takdelhi meerut expressway accidentdelhi meerut expressway accident newsdelhi meerut expressway accident todaydelhi meerut highway accidentdelhi meerut road accidentdelhi meerut road accident todaydelhi meerut road accodentghaziabad accident newsghaziabad road accidentmeerut expressway accidentRoad accidentroad accident in ghaziabad
विज्ञापन