​​​​​​​बरेली जेल में अशरफ की मदद करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, 7 पर FIR

नई दिल्ली: उत्तरप्रदेश की बरेली जेल में अशरफ से गैर कानूनी तरीके से मुलाकात कराने में मददगार दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें, बरेली जेल में अतीक अहमद का भाई अशरफ बंद है। बरेली की एसओजी ने बंदी रक्षक शिवहरी अवस्थी के साथ कैंटीन में सामान सप्लाई करने वाले नन्हे […]

Advertisement
​​​​​​​बरेली जेल में अशरफ की मदद करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, 7 पर FIR

Ayushi Dhyani

  • March 8, 2023 8:57 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: उत्तरप्रदेश की बरेली जेल में अशरफ से गैर कानूनी तरीके से मुलाकात कराने में मददगार दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें, बरेली जेल में अतीक अहमद का भाई अशरफ बंद है। बरेली की एसओजी ने बंदी रक्षक शिवहरी अवस्थी के साथ कैंटीन में सामान सप्लाई करने वाले नन्हे उर्फ दयाराम को गिरफ्तार किया। एक रिपोर्ट के मुताबिक ये लोग जेल स्टाफ की मदद लेकर सद्दाम (अशरफ के साले) और उसके साथियों की बिना पर्ची के अशरफ से मुलाकात कराते थे।मंगलवार दोपहर बरेली की थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने नई जिला जेल/केंद्रीय कारागार-2 की कैंटीन में सामान की आपूर्ति करने वाले अशरफ के करीबी साथी और एक बंदी रक्षक को गिरफ्तार किया। इस मामले में थाना बिथरी चैनपुर में अशरफ समेत 5 नामजद के अलावा जेल के अज्ञात अधिकारी-कर्मचारी और अशरफ के अज्ञात गुर्गों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

सभी पर FIR दर्ज

इस मामले में थाना बिथरी चैनपुर में अशरफ समेत 5 नामजद के अलावा जेल के अज्ञात अधिकारी-कर्मचारी और अशरफ के अज्ञात गुर्गों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। यह रिपोर्ट नई जेल के चौकी प्रभारी अनिल कुमार की तहरीर पर दर्ज की गई है। इसमें अतीक अहमद के जेल में बंद भाई अशरफ, अशरफ के साले सद्दाम, लल्ला गद्दी, जेल की कैंटीन में सामान की आपूर्ति करने वाला दयाराम उर्फ नन्हे, बंदीरक्षक शिवहरि अवस्थी का नामजद किया गया है। इसके अलावा जेल के अज्ञात अधिकारी-कर्मचारी और अशरफ के अज्ञात साथियों को भी इसमें आरोपी बनाया गया है।

बता दें, दयाराम कथित तौर पर जेल की कैंटीन में सामान ले जाकर अशरफ को रुपये व सामान पहुंचाता था। वहीं, दयाराम करीबियों से उसकी अवैध तरीके से मुलाकात कराता था। इस मामले में थाना बिथरी चैनपुर में अशरफ समेत पांच नामजद के अलावा जेल के अज्ञात अधिकारी-कर्मचारी और अशरफ के अज्ञात गुर्गों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

बंदीरक्षक शिवहरि अवस्थी अधिकारीयों के आदेश पर एक आईडी से 6-7 लोगों को हफ्ते में दो-तीन बाद जेल के अंदर एक-दो घंटे के लिए अशरफ से मुलाक़ात करवाता था। इसके बदले अशरफ उसे पैसे दिया करता था। हालांकि पुलिस ने बंदीरक्षक शिवहरि अवस्थी को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से 3920 रुपए और 2 मोबाइल फ़ोन भी बरामद हुए हैं।

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement