Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • International Yoga Day 2019 Celebration Highlights: योग दिवस पर राहुल गांधी ने शेयर की सेना के जवानों और कुत्तों के साथ में योग करने वाली तस्वीर, मचा बवाल

International Yoga Day 2019 Celebration Highlights: योग दिवस पर राहुल गांधी ने शेयर की सेना के जवानों और कुत्तों के साथ में योग करने वाली तस्वीर, मचा बवाल

International Yoga Day 2019 Celebration LIVE Updates: भारत समेत पूरे विश्व में आज पांचवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. झारखंड के रांची में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने प्रभात तारा मैदान में योगाभ्यास किया. गृहमंत्री अमित शाह हरियाणा के रोहतक में योगाभ्यास कर रहे हैं. नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण योग दिवस के मौके पर योगाभ्यास कर रही हैं. योगगुरु बाबा रामदेव महाराष्ट्र के नांदेड़ में अंतराराष्ट्रीय योग दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं, इस इवेंट में सीएम देवेंद्र फणनवीस भी मौजूद हैं.

Advertisement
International Yoga Day 2019 Celebration LIVE Updates
  • June 21, 2019 5:44 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारत समेत पूरे विश्व में आज 21 जून को पांचवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. झारखंड के रांची में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने प्रभात तारा मैदान में करीब 45 मिनट तक योग किया. इस दौरान झारखंड के सीएम रघुवर दास भी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में करीब 35 हजार लोगों ने शिरकत कर पीएम मोदी के साथ योग किया. वहीं देशभर के अलग-अलग शहरों में योग दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. योगगुरु बाबा रामदेव महाराष्ट्र के नांदेड़ में योग दिवस के मौके पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फणनवीस भी नांदेड़ में आयोजित इस कार्यक्रम में मौजूद हैं. दिल्ली, शिमला, अहमदाबाद और मैसूर में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने गृहक्षेत्र नागपुर में योग कार्यक्रम में शिरकत की. वहीं गृहमंत्री अमित शाह और हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर ने रोहतक में योग किया. नई दिल्ली के राजपथ में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने योगाभ्यास किया. 

भारत के अलावा विदेशों में भी योग की दीवानगी देखी जा रही है. लोग बढ़चढ़ कर योगाभ्यास में हिस्सा ले रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र में भी गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था. अमेरिका और जापान से लेकर दक्षिण अफ्रीका और रूस तक कई देशों में अलग-अलग जगहों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. बाबा रामदेव के मुताबिक पतंजलि ने देश के करीब एक लाख गांवों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किए हैं. इसके अलावा तमाम राज्यों में अलग-अलग जगह योग दिवस के मौके पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. 

5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया. पीएम मोदी के संबोधन की मुख्य बातें

  • पीएम मोदी ने कहा कि योग अनुशासन है, समर्पण है.
  • योग भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा रहा है और योग के अभियान को बड़े स्तर पर ले जाना है.
  • पीएम मोदी ने कहा कि रांची में योग करना एक सुखद अनुभव़
  • योग सबका है और सब योग के हैं. योग को गरीब, आदिवासी के जीवन का हिस्सा बनाना है.
  • योग लोगों के बीच में अमीरी-गरीबी का भेद मिटाता है.
  • योग आयु, रंग, जाति, संप्रदाय, मत, पंथ, अमीरी-गरीबी, प्रांत, सरहद के भेद से परे है.
  • पीएम ने कहा कि आज हमारे योग को दुनिया अपना रही है तो हमें योग से जुड़ी रिसर्च पर भी जोर देना होगा.
  • पीएम ने कहा कि आज हम यह कह सकते हैं कि भारत में योग के प्रति जागरूकता हर कोने तक, हर वर्ग तक पहुंची है.

International Yoga Day 2019 Celebration LIVE Updates:

6:00 बजे- राहुल गांधी ने सेना के जवानों के साथ सेना के कुत्तों की फोटो ट्विटर पर शेयर की और तबसे ट्विटर पर ये वोटो विवाद का कारण बन गई है. गृह मंत्री अमित शाह से लेकर बीजेपी के तमाम नेता और बीजेपी समर्थक ऱाहुल गांधी के ट्वीट की निंदा कर रहे हैं. 

2:15 pm- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर रांची स्थित प्रभात तारा मैदान में 35,000 लोगों के साथ योग किया. इसके बाद उन्होंने शुक्रवार दोपहर ट्वीट कर रांची के लोगों के प्रति आभार जताया.

2:10 pm- उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया- ‘योग’ भारत में प्राचीन काल से ही शारीरिक एवं मानसिक चेतना के विकास और आध्यात्मिक उन्नयन का सशक्त माध्यम रहा है. यह अखिल विश्व को भारत के ऋषि एवं योगियों की परंपरा की विशिष्ट देन है. पूज्य गुरु गोरखनाथ जी के शब्दों में- “योगी योग कमावे, योग योग में रमझ अपेचीं, लख परमानन्द पावे”

1.32 PM उत्तराखंड के केदानाथ मंदिर के पास भी 5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लोगों ने योग किया.

1.20 PM भारतीय सेना के जवानों ने योग दिवस के मौके पर सियाचिन में योगाभ्यास किया.

12.01 PM बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने योग दिवस के मौके पर ट्वीट करते हुए कहा कि उनकी 75 वर्षीय मां  की घुटनों की सर्जरी हुई है और आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर वह योग कर रही हैं. यह उनके लिए बड़े गर्व की बात है.

11.45 AM अंडमान और नीकोबार द्वीप समूह के पोर्ट ब्लेयर पर  भारतीय नौसेना ने फ्लोटिंग डॉक्यार्ड पर योग दिवस मनाया. इस कार्यक्रम में सदगुरु ने भी शिरकत की.

11.00 AM केरल के सीएम पिन्नरई विजयन ने भी योग  दिवस के मौके पर योग किया. उन्होंने कहा कि योगकी मदद से हमारे शरीर को हर तरह की कसरत हो जाती है. योग को कोई भी कर सकता है. 

10.27 AM छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा के डोरनापाल इलाके में सीआपीएफ 74 बटालियन ने योगाभ्यास किया.

10.15 AM उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू ने 5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस दिल्ली के लाल किला पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

9.51 AM हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के पास इंडो-चाइना बॉर्डर पर ITBP जवानों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मोके पर योग किया.

9.49 AM केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल, रविशंकर प्रसाद और जयंत सिन्हा ने 5वें अंतरराष्ट्रीय योग के मौके पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

9.44 AM भारत में दिल्ली स्थित अमरीकी दूतावास पर 5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस क मौके पर योग किया गया.

9.40 AM उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत ने देहारादून में योगाभ्यास कर 5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाया.

9.30 AM असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद गौड़ा ने राजधानी गुवाहाटी में योग किया.

9.17 AM जम्मू कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में 5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास करते लोग.

9.14 AM भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने केरल की राजधानी त्रिवंद्रम में योगाभ्यास किया.

9.08 AM राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विश्व भर में योगाभ्यास करने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा योग सम्पूर्ण मानवता को भारत की ओर से उपहार है. यह स्वस्थ जीवन तथा मन और शरीर के बीच के सही संतुलन की कुंजी है. आइए योग के उत्सव का हिस्सा बनें.

9.00 AM चेन्नई की मरीना बीच पर भारतीय नौसेना और सेंट्रल इंडस्ट्री सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने 5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर  योग किया.

8.58 AM केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर दिल्ली में योग किया.

8.37 AM 5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर असम राइफल्स, सीआरपीएफ, पुलिस और सिविलियन्स ने इंडो-म्यांमार बॉर्डर पर योगाभ्यास किया.

8.31 AM जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा पर तैनात ITBP जवानों ने 5वें इंटरेनेशनल योग डे पर योग किया.

8.30 AM केंद्रीय सड़क परिवाहन मंत्री नितिन गडकरी ने गृहक्षेत्र नागपुर में योगाभ्यास किया.

8.25 AM केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके दिल्ली में योग किया.

8.24 AM 5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हिमालय पर्वत पर भी भारतीय सेना योगाभ्यास कर रही है.

8.23 AM संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई राजदूत प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने कहा है कि यूएन का हमारे अपने जीवन में योग के उल्लेखनीय विकास में विशेष स्थान है. यूएन में योग का प्राचीन अभ्यास वार्षिक वैश्विक पर्यवेक्षण में बदल गया था.

8.15 AM रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के चीफ डॉ जी सतीश रेड्डी ने दिल्ली में योग किया.

8.13 AM स्वामी रामदेव महाराष्ट्र के नांदेड़ में योग कर रहे हैं. इस मौके पर हजारों लोग भी बाबा रामदेव के साथ योग कर रहे हैं. कार्यक्रम में महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फणनवीस भी मौजूद हैं.

8.12 AM देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर ने भी 5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दिल्ली में राजपथ पर योग किया.

8.11 AM राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि 2015 से लगातार राष्ट्रपति भवन में योग दिवस मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि योग दिवस सिर्फ कोई एक ईवेंट नहीं है, योग को हमारे जीवन का हिस्सा बनाने का एक तरीका है.

8.10 AM भाजपा के वर्किंग प्रेसिडेंट जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महासचिव राम लाल ने दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय पार्क में योग किया.

8.00 AM रांची के प्रभात तारा मैदान में योग करने के बाद पीएम मोदी ने वहां मौजूद लोगों से बात भी की.

7.57 AM ITBP जवानों ने 18000 फीट की ऊंचाई पर -20 डिग्री सेल्सियस तापमान में लद्दाख में योगाभ्यास किया.

7.55 AM पंजाब के लुधियाना में ITBP के 26वीं बटालियन के जवानों ने योग किया.

7.45 AM लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने सांसदों व अन्य संसद स्टाफ के साथ योगाभ्यास किया.

7.43 AM दिल्ली में स्थित फ्रांस दूतावास पर योगाभ्यास करते लोग.

7.43 AM 5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जम्मू कश्मीर में बीएसएफ जवानों ने भी योग किया.

7.40 AM देश के गृहमंत्री अमित शाह और हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर ने रोहतक में योग किया.

7.36 AM रांची के प्रभात तारा मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग कर रहे हैं.

7:35 AM सेना की डॉग यूनिट ने भी 5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग किया.

7:30 AM महाराष्ट्र के मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के पास लोग योग कर रहे हैं. इस दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी मौजूद हैं.

7:28 AM जम्मू कश्मीर में लेह इलाके में भी ITBB के जवान अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग कर रहे हैं.

7:25 AM छत्तीसगढ़ में नक्सली प्रभावित क्षेत्र कोंडागांव में तैनात ITBP के जवानों ने योगाभ्यास किया.

7:21 AM हिमाचल प्रदेश केशिमला में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राज्यपाल आचार्य देववृत, ,सीएम जयराम ठाकुर व अन्य लोगों ने कल कुल्लू बस हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. 

7:17 AM  मुंबई में वेस्टर्न नेवल डॉक्यार्ड पर INS Viraat पर भी जवानों ने योग किया.

7:10 AM रांची के प्रभात तारा मैदान में पीएम मोदी ने भी योगभ्यास किया.

7:05 AM 5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया.

6:50 AM रांची के प्रभात तारा मैदान में पीएम मोदी 5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके के मौके पर लोगों को संबोधित कर रहे हैं.

6.44 AM यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी पांचवें अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजभवन, लखनउ में योग किया.

6:35 AM हिमाचल प्रदेश में 14000 फीट की ऊंचाई पर रोहतांग पास के  पास -10 डिग्री सेल्सियस में योग करते ITBP जवान.

6:30 AM- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची के प्रभात तारा मैदान में पहुंच चुके हैं.  साथ में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास भी मौजूद हैं.

6:20 AM- 5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर नेपाल के जनकपुर में स्थित जानकी मंदिर में लोगों ने योग किया. भारतीय दूतावास ने यह कार्यक्रम आयोजित कराया है.

 

6:00 AM- अरुणाचल प्रदेश के लोहितपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के जवान ने नदी में योग किया.

5:45 AM- महाराष्ट्र के नांदेड़ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम शुरू हो चुका है. इस कार्यक्रम में योगगुरु बाबा रामदेव के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस भी मौजूद हैं.  

Tags

Advertisement