5G Services Launch: पीएम मोदी बोले- '5G सर्विस 130 करोड़ भारतीयों के लिए शानदार उपहार'

5G Services Launch:

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने आज दिल्ली के प्रगति मैदान में 5जी सेवाओं की शुरूआत कर दी। इस दौरान उन्होंने इस 130 करोड़ भारतवासियों के लिए शानदार उपहार बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के ऐतिहासिक कालखंड में आज की तारीख इतिहास में दर्ज होगी।

पूरी दुनिया देख रही है सामर्थ्य

पीएम मोदी ने कहा कि आज यह समिट तो ग्लोबल है लेकिन इसकी आवाज़ और इसका आगाज़ लोकल है। आज 21वीं सदी के विकसित होते भारत के सामर्थ्य को पूरी दुनिया देख रही है। ये हमारे देश के सामर्थ्य के प्रदर्शन का विशेष दिवस है।

देश को मिला शानदार उपहार

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आज देश की टेलीकॉम इंडस्ट्री की ओर से 130 करोड़ भारतवासियों को 5G के के रूप में एक शानदार उपहार मिल रहा है। 5G, भारत के द्वार पर नए दौर की दस्तक है। उन्होंने कहा कि 5G, अवसरों के अनंत आकाश की एक शुरुआत है।

‘इंटरनेट फॉर ऑल’ पर काम

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार इस वक्त ‘इंटरनेट फॉर ऑल’ के लक्ष्य पर काम कर रही है। हमने टेलिकॉम सेक्टर की तमाम अड़चनों को हटाया, जिससे डेटा की कीमतों में कमी आई और भारत में डेटा क्रांति हुई। मैं प्रत्येक भारतवासी को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

चार स्तंभ पर किया फोकस

पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने 4 स्तंभ पर और चार दिशाओं में एक साथ फोकस किया। सबसे पहला डिवाइस की कीमत और दूसरा डिजिटल कनेक्टिविटी, तीसरा डेटा की कीमत। और सबसे आखिरी में चौथा ‘डिजिटल फर्स्ट’ की सोच। उन्होंने कहा कि साल 2014 तक हम करीब 100 प्रतिशत मोबाइल आयात करते थे। हमारी सरकार ने मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को बढ़ाया, जिसकी संख्या अब 2 से बढ़कर 200 हो गई है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

5 g service launch5g auction in india5g auction in india 20225g bands in india5g bands supported in india5g in india5g in india launch date5g india5g launch date in india5g launch date in india hindi
विज्ञापन