Inkhabar logo
Google News
5G Services: भारत में 5जी सर्विस लॉन्च,अभी सिर्फ इन शहरों में मिलेंगी सेवाएं

5G Services: भारत में 5जी सर्विस लॉन्च,अभी सिर्फ इन शहरों में मिलेंगी सेवाएं

5G Services:

नई दिल्ली। भारत आज दुनिया के उन गिने चुने शामिल हो गया जहां पर 5जी सेवाएं उपलब्ध है। पीएम मोदी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली प्रगति मैदान पर 5जी नेटवर्क की शुरूआत की है। इस दौरान टेलीकॉम कंपनियों के दिग्गज मुकेश अंबानी, सुनील मित्तल, कुमार मंगलम बिड़ला आदि मौजूद रहे।

इन शहरों में मिलेंगी सेवाएं

अभी देश के प्रमुख शहरों में ही 5जी सेवाओं की शुरूआत हुई है। जिसमें चंडीगढ़, गुरूग्राम, कोलकाता, लखनऊ, गांधीनगर, हैदराबाद, पुणे, दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद,बेंगलुरू, चेन्नई शामिल हैं।

यहां पर पहले से हैं 5जी

दुनिया के चुनिंदा देशों में अभी 5जी सेवाएं चलन में हैं। जिसमें चीन, अमेरिका, दक्षिण कोरिया, ब्रिटेन, स्पेन, कनाडा, आस्ट्रेलिया, सऊदी अरब, इटली, फ्रांस, थाइलैंड और स्वीडन शामिल हैं।

जानिए 5G सेवाएं क्या है?

5G नेटवर्क पांचवी पीढ़ी का मोबाइल नेटवर्क है। ये एक नई वैश्विक प्रणाली है, जो तीन बैंड में काम करता है। देश में 5G की शुरूआत के बाद दूरसंचार सेवाएं काफी बेहतर हो जाएंगी। 4G के मुकाबले 5G की इंटरनेट स्पीड कई गुना तेज होगी, जिससे लोगों की जिंदगी काफी आसान हो जाएगी।

4G से कितना बेहतर 5G?

बता दें कि 4G नेटवर्क सेवा में इंटरनेट की अधिकतम स्पीड 100 MBPS है, वहीं अब 5G की इंटरनेट स्पीड 10 GBPS तक हो जाएगी। एरिया कवरेज की बात करें तो 4G में 1 वर्ग किलोमीटर में 4 चार हजार डिवाइस कनेक्ट करने की क्षमता है, वहीं 5G में अब 1 वर्ग किलोमीटर में 10 लाख डिवाइस कनेक्ट हो सकती है।

5G से क्या बदलाव होगा?

गौरतलब है कि 5G सर्विस की शुरूआत के बाद देश में ऑटोमेशन का नया दौर शुरू होगा। अब तक जो चीजें सिर्फ देश के बड़े शहरों तक सीमित हैं, उनकी पहुंच गांवों में भी होगी। 5G की शुरूआत के बाद भारत में नई डिजिटल क्रांति आएगी। देश में रोबोटिक्स तकनीक का विकास होगा और अर्थव्यवस्था को अधिक गति मिलेगी। इसके साथ ही अब ई-गवर्नेंस का विस्तार होगा।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

5 g service launch5g auction in india5g auction in india 20225g bands in india5g bands supported in india5g in india5g in india launch date5g india5g launch date in india5g launch date in india hindi5g launch in india5g price in india5g service5g service launch5g service launch in india5g service start in india5g services5g services 5g5g services areas5g services cities5g services in india5g services states5g services to be launched on 1 oct by pm modi5g services to roll out in india5g spectrum auction in india5g spectrum india5g speeds in india5g trial in indiaairtel 5g launch date in indiaairtel 5g launch in indiafree 5g in indiaIndiaindia 5g services launch datejio 5g in indiajio 5g launch in indiapm modi launches 5g servicespm modi to launch 5g servicespm modi will launch 5g servicespm narendra modi to launch 5g services in india.
विज्ञापन