त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत रॉय के एक और बयान पर विवाद खड़ा हो गया है. उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा कि वह सेक्युलर नहीं हिंदू हैं. रॉय ने लिखा है, ‘आपकी यह राय कैसे बनी कि मैं सेक्युलर हूं? मैं एक हिंदू हूं. हालांकि मेरा देश भारत 1976 से सेक्युलर है.’ एक शख्स अरुण नांबियार के ट्वीट के जवाब में रॉय ने यह कमेंट किया है.
@aruns_nambiar Whatever gave you the notion that I am secular? I am Hindu! My state,India,however is secular-since 1976
— Tathagata Roy (@tathagata2) September 7, 2015