ओवैसी का सवाल, बकरीद पर सभी को ‘मीट’ परोसा जाए तो बर्दाश्त होगा?

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में जैन धर्म के त्योहार के कारण 4 दिन तक मीट बैन एआईएमआईएम चीफ और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को नागवार गुजरा है. ओवैसी ने इसे गलत बताते हुए कहा है कि यह महज एक पागलपन है.

Advertisement
ओवैसी का सवाल, बकरीद पर सभी को ‘मीट’ परोसा जाए तो बर्दाश्त होगा?

Admin

  • September 9, 2015 9:04 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

मुंबई. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में जैन धर्म के त्योहार के कारण 4 दिन तक मीट बैन पर एआईएमआईएम चीफ और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को नागवार गुजरा है. ओवैसी ने इसे गलत बताते हुए कहा है कि यह महज एक पागलपन है.

ओवैसी ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या बकरीद पर केवल मीट ही परोसा जाएगा? उस समय वेजे‍टेरियन खाने की बिक्री रोक दी जाएगी? तो क्या यह बर्दाश्त किया जा सकता है?

 
 
 
 
 
 
 
ओवैसी ने कहा कि मीट बैन करने की वजह से  उन लोगों को नुकसान होगा जो इससे जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि बैन को कम करने की वकालत करते हुए कहा कि एक- दो दिन का बैन फिर भी चल सकता है.
 
इससे पहले जैन लोगों के त्योहार पर्युषन के कारण मुंबई नगर निगम ने भी मंगलवार से शहर में 4 दिन के लिए पाबंदी लगा दी है.
 

Tags

Advertisement