नई दिल्ली. शीना मर्डर मिस्ट्री पर मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया के तबादले के बाद आए भूचाल के बाद खबर है कि शीना से जुड़े मामले मारिया ही देखेंगे.
नई दिल्ली. शीना मर्डर मिस्ट्री पर मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया के तबादले के बाद आए भूचाल के बाद खबर है कि शीना से जुड़े मामले मारिया ही देखेंगे. सूत्रों के मुताबिक राकेश मारिया को प्रमोशन देकर डीजी होमगार्ड जरुर बना दिया गया है लेकिन वह शीना की हत्या पर जांच की कमान खुद ही संभालेंगे.
इससे पहले राकेश मारिया के प्रमोशन को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. राकेश मारिया का प्रमोशन 30 सितंबर को तय था पर महाराष्ट्र सरकार ने 22 दिन पहले ही उन्हें प्रमोशन देकर कमिश्नर की कुर्सी से चलता कर दिया.