Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BJP नेता स्वामी की मांग, गांधी मर्डर केस की दोबारा जांच हो

BJP नेता स्वामी की मांग, गांधी मर्डर केस की दोबारा जांच हो

अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने महात्मा गांधी की हत्या पर सवाल खड़े करते हुए केस दोबारा खुलवाने की बात कही है. मंगलवार को सुबह अपने एक के बाद एक गई ट्वीट कर उन्होंने लिखा कि 'मैं महात्मा गांधी की हत्या का केस दोबारा खोलने की अपील करूंगा क्योंकि रायॅटर्स और एनवाईएचटी की फोटों में गांधी के गोली के चार जख्म है जबकि केस तीन गोलियों का क्यों चला'?

Advertisement
  • September 8, 2015 6:48 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने महात्मा गांधी की हत्या पर सवाल खड़े करते हुए केस दोबारा खुलवाने की बात कही है. मंगलवार को सुबह अपने एक के बाद एक गई ट्वीट कर उन्होंने लिखा कि ‘मैं महात्मा गांधी की हत्या का केस दोबारा खोलने की अपील करूंगा क्योंकि रायॅटर्स और एनवाईएचटी की फोटों में गांधी के गोली के चार जख्म है जबकि केस तीन गोलियों का क्यों चला’?

 
स्वामी ने आगे लिखा कि गांधी को देसी बम से मारने की नाकाम कोशिश करने के आरोप में  गोडसे को 20 अगस्त 1948 को गिरफ्तार किया और माउंटबेटन ने 22 जनवरी को ही उसे रिहा करा लिया. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने सवाल उठाया कि गोडसे ने गांधी को इटैलियन बरेटा पिस्टल से मारा था, जो भारत में सिर्फ ब्रिटिश सैनिकों के पास थी.  इसकी जांच नहीं हुई कि उसके पास वह पिस्टल आई कैसे और किसने दी. स्वामी ने लिखा कि गोडसे ने तीन गोलियां चलाईं थी, लेकिन अगर चार गोलियां चलीं थीं तो चौथी गोली किसने मारी थी.

Tags

Advertisement