केंद्र की सत्ता में 10-20 वर्षों तक रहेगी भाजपा: अमित शाह

बेंगलुरू. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि भाजपा देश में अगले 10-20 वर्षो तक सरकार में रहेगी. शाह ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक की यहां शुरुआत करते हुए यह बात कही. पार्टी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने भी शाह के हवाले से कहा, “हमारी सरकार आ चुकी है. भाजपा अगले 10-20 वर्षो तक सत्ता में रहेगी.”

शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की 10 महीनों के कार्यकाल के दौरान की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि मौजूदा राजग सरकार ने अर्थव्यवस्था व विदेश नीति सहित विभिन्न मोर्चो पर उपलब्धियां हासिल की है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार ने नीतिगत गतिरोध को खत्म कर दिया है, जो संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने पैदा किया था.

शाह ने कहा, “हम नई राजनीतिक संस्कृति लेकर आए हैं, हमने नीतिगत गतिरोध के युग को समाप्त कर दिया है.” शाह के संबोधन से मीडिया को रूबरू कराने वाले पार्टी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है, जिसके 9.25 करोड़ सदस्य हैं. उन्होंने कहा, “हम जल्द ही 10 करोड़ सदस्यों का आंकड़ा पार कर लेंगे.” बैठक में शामिल रहने वाले नेताओं में पार्टी के वरिष्ठतम नेता लाल कृष्ण आडवाणी भी हैं.

कालेधन के मसले पर देशभर में झूठ फैलाया गया : मोदी

अपने संबोधन में अमित शाह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार को तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि पार्टी की दिल्ली इकाई में नई जान फूंकने की जरूरत है. शाह ने यह भी कहा कि चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद पार्टी को अहंकारी नहीं होना चाहिए. जावड़ेकर ने अध्यक्ष के हवाले से कहा, “पार्टी अध्यक्ष ने कहा है कि हमें कई सफलता मिली है और दिल्ली में हार कोई बड़ा मुद्दा नहीं है.” शाह ने कहा कि पार्टी की दिल्ली इकाई पर ध्यान दिया जाएगा और उसमें नई जान फूंकी जाएगी.

बिहार में आगामी चुनाव की चर्चा करते हुए शाह ने कहा कि वहां एक बार फिर से जंगलराज कायम हो गया है, क्योंकि जनता दल (युनाइटेड) ने भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ दिया. शाह ने कहा, “बिहार की जनता ने भाजपा व जद (यू) को संयुक्त जनादेश दिया था. चूंकि गठबंधन टूट चुका है, इसलिए बिहार में जंगलराज फिर से कायम हो गया है.” बैठक की शुरुआत मोदी ने दीप प्रज्‍जवलित कर किया. मीडिया को बैठक से दूर रखा गया है.

admin

Recent Posts

गृह मंत्री अमित शाह बने दादा, BCCI सचिव जय शाह की पत्नी ने तीसरे बच्चे को दिया जन्म

जय शाह की पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया है. जय शाह की पत्नी…

3 minutes ago

अब संस्कृत और मैथिली में भी होगा भारत का संविधान, 75वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रपति ने जारी किया खास सिक्का

संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रपति ने संस्कृत और मैथिली में भारत के संविधान…

23 minutes ago

महाराष्ट्र सीएम रेस: शिंदे गुट को स्वीकार नही फडणवीस, सांसदों ने PM मोदी से मिलने का समय मांगा

बीजेपी द्वारा सीएम पद फाइनल किए जाने के बाद शिंदे ने इस पर असहमति जताई…

40 minutes ago

Constitution Day 2024: आज है संविधान दिवस, जानिए आखिर क्या थी 26 नवंबर की तारीख चुनने की बड़ी वजह

संविधान दिवस को याद करने और संविधान की शक्ति को मान्यता देने के लिए इस…

51 minutes ago

महाराष्ट्र :शिंदे ने दिया सीएम पद से इस्तीफा, नई सरकार का शपथ ग्रहण 29 को

महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ ग्रहण 29 नवंबर को हो सकता है. सीएम को…

55 minutes ago