गिरते बाज़ार के मद्देनज़र टॉप बिजनेस लीडर्स से मिलेंगे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को देश के टॉप बिजनेस लीडर्स के साथ एक बैठक करने वाले हैं. यह बैठक चीन की अर्थव्यवस्था में गिरावट और दुनिया के बाजारों में उठापटक के बीच हो रही है. इसमें शेयर बाजार और रुपये में तेज गिरावट के साथ-साथ चीन के बाजारों में गिरावट के असर पर चर्चा होगी. इस बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली भी मौजूद रहेंगे.

Advertisement
गिरते बाज़ार के मद्देनज़र टॉप बिजनेस लीडर्स से मिलेंगे मोदी

Admin

  • September 8, 2015 4:43 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को देश के टॉप बिजनेस लीडर्स के साथ एक बैठक करने वाले हैं. यह बैठक चीन की अर्थव्यवस्था में गिरावट और दुनिया के बाजारों में उठापटक के बीच हो रही है. इसमें शेयर बाजार और रुपये में तेज गिरावट के साथ-साथ चीन के बाजारों में गिरावट के असर पर चर्चा होगी. इस बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली भी मौजूद रहेंगे. 
 
इस बैठक में कई बड़े उद्योगपतियों और अर्थशास्त्रियों को बुलाया गया है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्री के प्रमुख मुकेश अंबानी, टाटा समूह के चेयरमैन सायरस मिस्त्री, भारती एयरटेल के प्रमुख सुनील मित्तल समेत 27 बड़े उद्योगपति शामिल हैं. बैठक में कुछ केंद्रीय मंत्री, आरबीआई गवर्नर और नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढिया भी मौजूद रहेंगे.

Tags

Advertisement