नई दिल्ली. भारतीय विदेश राज्यमंत्री और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख राहिल शरीफ के भारत के खिलाफ दिए गए उकसावे वाले बयान को ‘फालतू बात’ करार दिया है। सिंह ने कहा कि मौका आने पर भारत कड़ा जवाब देने में सक्षम है. उधर बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा है कि भारत ने पहले पाकिस्तान के दो टुकड़े किए (पाकिस्तान और बांग्लादेश), अब चार टुकड़े कर देगा. स्वामी के मुताबिक पाकिस्तान भारत के आगे कहीं टिकता नहीं है. वह अपने डर को छुपाने के लिए ऐसे बयान देता है.
राहिल शरीफ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंह ने कहा, ‘कोई फालतू में चिल्ला रहा है तो चिल्लाने दो. जब भारत को जवाब देना होगा, तो यह पूरा तरफ सक्षम और तैयार है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘कई लोगों को फालतू बात करने की आदत होती है, उसको उतने तक ही सीमित रखना चाहिए.’ आपको बता दें कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने कहा है कि उनके मुल्क के लिए कश्मीर का मसला ‘बंटवारे के वक्त से ही अधूरा पड़ा एजेंडा’ है जिसका हल निकाले बिना क्षेत्र में शांति आ ही नहीं सकती. इसके अलावा उन्होंने भारत का नाम लिए बिना चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी ‘दीर्घ या लघुकालीन युद्ध’ की दुश्मन को ‘ऐसी कीमत चुकानी होगी, जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर पाएगा.’