India Corona Update: पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 5880 नए एक्टिव केस, 14 मरीजों की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले व्यक्तियों की बढ़ती संख्या लोगों को लगातार डरा रही हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नए कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 5880 नए एक्टिव केस सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 14 मरीजों की मौत हुई है। एक्टिव मरीजों […]

Advertisement
India Corona Update: पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 5880 नए एक्टिव केस, 14 मरीजों की मौत

SAURABH CHATURVEDI

  • April 10, 2023 12:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले व्यक्तियों की बढ़ती संख्या लोगों को लगातार डरा रही हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नए कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 5880 नए एक्टिव केस सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 14 मरीजों की मौत हुई है।

एक्टिव मरीजों की संख्या 35,175

भारतीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज सुबह 8 बजे कोरोना वायरस को लेकर ताजा आंकड़ें पेश किया गया है। इन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देशभर में 5880 नए एक्टिव केस सामने आए हैं, जबकि 14 मरीजों की मौत हुई है। हालांकि राहत की बात ये रही है कि इस दौरान 3481 लोग इस घातक महामारी से ठीक भी हुए हैं। भारत में इस समय कोरोना के कुल 35,175 एक्टिव केस मौजूद हैं, वहीं पॉजिटिविटी दर 6.91फीसदी है।

टॉप 5 राज्यों से 80 फीसदी केस

बता दें कि देश के टॉप पांच राज्यों से कोरोना वायरस के 80 फीसदी से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। इन राज्यों में केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा और तमिलनाडु का नाम शामिल है।

हिमाचल में 4 मरीजों की मौत

गौरतलब है कि देश में कोरोना के मामले में हिमाचल प्रदेश 10वें नंबर है। यहां से 137 नए एक्टिव केस सामने आए हैं, वहीं रविवार को इससे 4 लोगों की मौत हुई है। 4 लोगों में से 3 शिमला जबकि एक सिरमौर जिले का व्यक्ति है। राज्य में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 1,764 है।

Advertisement