Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पुलिस कमिश्नर मारिया का बयान, शीना मर्डर केस नहीं बनेगा आरुषि केस

पुलिस कमिश्नर मारिया का बयान, शीना मर्डर केस नहीं बनेगा आरुषि केस

नई दिल्ली. शीना मर्डर केस की कमान संभाल रहे  मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने कहा है कि वह इस केस को आरुषि केस नहीं बनने देंगे. मारिया ने कहा मैं इस मामले को दिल्ली का आरुषि केस नहीं बनने दूंगा. मारिया ने कहा कि वह 30 सितंबर तक ही पद पर हैं और उससे […]

Advertisement
  • September 6, 2015 5:17 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. शीना मर्डर केस की कमान संभाल रहे  मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने कहा है कि वह इस केस को आरुषि केस नहीं बनने देंगे. मारिया ने कहा मैं इस मामले को दिल्ली का आरुषि केस नहीं बनने दूंगा. मारिया ने कहा कि वह 30 सितंबर तक ही पद पर हैं और उससे पहले वह केस पूरा करने चाहते हैं.
 
 
 
मारिया का कहना है कि इस केस में डीएनए सैंपल का काफी महत्तव है. मारिया ने कहा कि जब कोई क्राइम करता है तो उसको लगता है कि उसने कोई गलती नहीं की होगी लेकिन वह देख रहे हैं कि इंद्राणी ने कहां-कहां गलती की है.
 

Tags

Advertisement