नई दिल्ली. सरकार आज वन रैंक-वन पेंशन का ऐलान कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर आज इस बात की घोषणा कर सकते हैं. माना जा रहा है कि सरकार ने पूर्व सैनिकों की करीब 98 फीसदी मांगें मान ली हैं.
वहीं, जंतर-मंतर पर पूर्व सैनिकों का प्रदर्शन जारी है. वन रैंक वन पेंशन 1 जुलाई 2014 से लागू माना जाएगा. इसकी समीक्षा हर पांच साल पर न्यायिक आयोग से की जाएगी. रक्षा मंत्री को आज हैदराबाद के दौरे पर जाना था लेकिन आखिरी समय में उनका जाना कैंसिल हुआ है.