नई दिल्ली. शीना बोरा मर्डर केस में तीन मुल्जिमों से एक हफ्ते की पूछताछ के बाद भी मुंबई पुलिस अब तक ये पता नहीं लगा पाई है कि आखिर इंद्राणी मुखर्जी ने अपनी ही बेटी को क्यों मारा? शीना मर्डर केस में पुलिस की छह दिन की तफ्तीश का कुल हिसाब इतना ही है, जिनके बिना पर मुकदमे के किसी को अंजाम तक नहीं पहुंचाया जा सकता.
ऊपर से इस केस में जुड़े जितने भी किरदार हैं, वो कोई ना कोई सच छिपाए हुए हैं, जिससे शीना मर्डर केस दिन ब दिन पेचीदा होता जा रहा है. एक अखबार का दावा है कि अब पुलिस सच उगलवाने के लिए इंद्राणी मुखर्जी, उसके पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर का नार्को एनालिसिस टेस्ट कराने की तैयारी में है.
अब मुंबई से लेकर कोलकाता और गुवाहाटी तक इसी बात पर बहस चल रही है कि आखिर शीना से जुड़ा हर शख्स झूठ क्यों बोल रहा है और क्या इंद्राणी और संजीव के नार्को एनालिसिस टेस्ट से ही खुलेंगे राज़. इसी पर आज बड़ी बहस की गई.