Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘मोदी के भाषण में तथ्य नहीं थे, सिर्फ सुनाई पड़ा मैं मैं….केवल मैं’

‘मोदी के भाषण में तथ्य नहीं थे, सिर्फ सुनाई पड़ा मैं मैं….केवल मैं’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भागलपुर में परिवर्तन रैली को संबोधित करने के लिए जैसे ही बिहार के पूर्णिया पहुंचे, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री पर जोरदार हमला बोला. नीतीश ने एक ट्वीट में कहा, " मोदीजी को बिहार की याद भी आती है, इस पर कम से कम उन्होंने कुछ बोला तो.जो बोला उसमे तथ्य तो कुछ था नहीं पर सुनाई पड़ा - मैं मैं....केवल मैं.

Advertisement
  • September 1, 2015 9:10 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भागलपुर में परिवर्तन रैली को संबोधित करने के लिए जैसे ही बिहार के पूर्णिया पहुंचे, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री पर जोरदार हमला बोला. नीतीश ने एक ट्वीट में कहा, ” मोदीजी को बिहार की याद भी आती है, इस पर कम से कम उन्होंने कुछ बोला तो.जो बोला उसमे तथ्य तो कुछ था नहीं पर सुनाई पड़ा – मैं मैं….केवल मैं.

 
 
 
 मोदी के भाषण से पहले भी नीतीश ने ट्वीट किए . उन्होंने कहा, “बिहार के लोग आपके अधूरे वादों और बयानों से आहत हुए हैं. ” नीतीश ने ट्वीट में लिखा, “मोदीजी साहस दिखाएं और बिहार को ‘बीमारू’ तथा ‘दुर्भाग्यशाली’ राज्य बताने संबंधित बयान के साथ ही ‘डीएनए’ के संदर्भ में दिए गए बयान को वापस लें.” 
 
 
नीतीश ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग दोहराते हुए ट्वीट में कहा, “जनता को विशेष पैकेज के नाम पर फुसलाएं नहीं. इस पैकेज में 86 प्रतिशत राशि पूर्व योजनाओं की है. “

Tags

Advertisement