Advertisement

‘अगर महिलाएं चौकी जलाएंगी, तो क्या हम चुम्मा लेंगे’

समाजावादी पार्टी के विधायक शाकिर अली ने महिलाओं पर विवादित बयान दिया है. शाकिर ने कहा है कि अगर महिलाएं चौकी जलाएंगी, तो क्या हम चुम्मा लेंगे.

Advertisement
  • August 31, 2015 10:36 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
देवरिया.  समाजावादी पार्टी के विधायक शाकिर अली ने महिलाओं पर विवादित बयान दिया है. शाकिर ने कहा है कि  अगर महिलाएं चौकी जलाएंगी, तो क्या हम चुम्मा लेंगे.
 
शाकिर ने यह बयान देवरिया में हादसे में दो युवकों के घायल होने एक युवक की मौत के बाद गुस्साए गांव वालो द्वारा चौकी जलाने पर दिया. शाकिर का इस तरह का शर्मनाक बयान दर्शाता है कि समाज में अभी भी महिलाओं को किस नजर से देखा जा रहा है.
 

Tags

Advertisement