नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। केंद्रीय स्वास्थ विभाग द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछलें 24 घंटों के दौरान 5,747 एक्टिव केस सामने आए हैं, वहीं दौरान 29 गंभीर मरीजों की मौत हुई है। अब तक 5,28,302 मरीजों ने तोड़ा दम भारत में कोविड-19 मामलों में फिर […]
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। केंद्रीय स्वास्थ विभाग द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछलें 24 घंटों के दौरान 5,747 एक्टिव केस सामने आए हैं, वहीं दौरान 29 गंभीर मरीजों की मौत हुई है।
भारत में कोविड-19 मामलों में फिर एक बार तेजी देखी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ विभाग ने शनिवार यानि आज सुबह 8.00 बजे कोरोना वायरस को लेकर ताजा जानकारी दी है, जिसके मुताबिक भारत में बीते 24 घंटों के दौरान 5,747 एक्टिव कोरोना केस सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 29 गंभीर मरीजों की मौत हुई है। भारत में अब कुल संक्रमितों की संख्या पहले से बढ़कर 4,45,28,524 हो गई है, वहीं अब तक 5,28,302 संक्रमितों ने इस घातक महामारी से दम तोड़ दिया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 की डेली पॉजिटिविटी रेट 1.69 फीसदी है। जबकि साप्ताहिक दर 1.74 प्रतिशत दर्ज की गई है। इस घातक बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 4,39,53,374 हो गई है। वहीं जान गंवाने वालों का दर 1.19 फीसदी है। अब तक पूरे भारत में 216.41 कोविड-19 टीके दिए जा चुके हैं। बता दें कि भारत में इस समय 46,848 कोरोना एक्टिव मरीज मौजूद हैं।
वैश्विक महामारी कोरोना अभी भी भारत के लिए लगातार चिंता का विषय बना हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा एक दिन पहले यानि शुक्रवार सुबह 8.00 बजे कोरोना वायॉरस को लेकर ताजा अपडेट जारी किया गया था। जिसके अनुसार देश में पिछलें 24 घंटे के दौरान 6,298 नए एक्टिव मरीजों की पुष्टि हुई थी, वहीं इस दौरान 23 गंभीर मरीजों को इस घातक बिमारी अपनी जान गंवानी पड़ी थी।