पटना. बिहार में जेडीयू, आरजेडी, सपा और कांग्रेस के महागठबंधन की स्वाभिमान रैली में राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी ने राम को धोखा दिया, गंगा मां को भी धोखा दिया. लालू ने कहा देश में मंहगाई बढ़ रही हैं लेकिन सरकार लोगों को सूर्य नमस्कार, योग करा रही है.
उन्होंने कहा, ‘सोनिया गांधी के समय में जब प्याज महंगा हुआ था तो बीजेपी वाले प्याज की माला लटकाकर घूमते थे, अब मोदी जी पूछते हैं कि बताओ कि कितने में प्याज कर दूं-60 रु किलो, 50 रुपए और फिर कहते है लो 80 रुपए किलो कर दिया. लालू ने कहा कि दो पिछड़े का बेटा एक हो गया तो बोलते हैं कि जंगलराज हो गया. अरुण कुमार ने नीतीश को छाती तोड़ने की धमकी दी थी, हमने कहा, जंगलराज पार्ट-2 नहीं, मंडलराज पार्ट-2 है.
लालू ने कहा कि अनंत सिंह को जेल भेजकर नीतीश ने बहादुरी का काम किया. लालू ने कहा की उन्हें स्मार्ट सिटी नहीं स्मार्ट गांव चाहिए. लालू ने कहा कि बीजेपी यादवों को फोड़ना चाहती है लेकिन लालू को यादव नहीं छोड़ने वाले हैं. लालू ने कहा कि बिहार गरीब जरुर है लेकिन बिहार को बेवकूफ न समझा जाए.
यह भी पढ़ें-