आप के निलंबित सांसद बोले, केजरीवाल भेदभाव करते हैं

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी से निलंबित किए गए सांसद धर्मवीर सिंह और हरिंदर सिंह खालसा ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने केजरीवाल पर भेदभाव के आरोप लगाए हैं.   निलंबित किए जाने पर सांसद धर्मवीर गांधी ने कहा कि पंजाब को दिल्ली से कंट्रोल किया जा रहा है. […]

Advertisement
आप के निलंबित सांसद बोले, केजरीवाल भेदभाव करते हैं

Admin

  • August 30, 2015 7:47 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी से निलंबित किए गए सांसद धर्मवीर सिंह और हरिंदर सिंह खालसा ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने केजरीवाल पर भेदभाव के आरोप लगाए हैं.
 
निलंबित किए जाने पर सांसद धर्मवीर गांधी ने कहा कि पंजाब को दिल्ली से कंट्रोल किया जा रहा है. वहीं सांसद हरिंदर सिंह खालसा ने कहा कि केजरीवाल जी-हजूरी करने वाले लोगों को पसंद करते हैं, जो कि हम नहीं कर सकते. दूसरी तरफ इस मामले पर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता संजय सिंह ने दोनों सांसदों के निलंबन को सही ठहराया है.
 
 
उन्होंने कहा कि ये दोनों सांसद पंजाब में हमारी लड़ाई को कमजोर करना चाहते थे और बादल सरकार को फायदा पहुंचाना चाहते थे. डॉ धर्मवीर गांधी पटियाला से आम आदमी पार्टी के सांसद हैं. जबकि हरविंदर सिंह खालसा पंजाब के फतेहगढ़ साहिब सीट से सांसद हैं.

Tags

Advertisement