सूची जारी, देश के ये 98 शहर बनेंगे ‘स्मार्ट सिटी’

नई दिल्ली. मोदी सरकार की ‘स्मार्ट सिटी योजना’ के तहत चुने गए शहरों की सूची जारी कर दी गई है. शहरी विकास मंत्री एम वैंकेया नायडू ने इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया कि सूची में कुल 98 शहरों को शामिल किया गया है.   वैंकेया नायडू ने कहा, ‘इस मिशन को आगे बढ़ाने के […]

Advertisement
सूची जारी, देश के ये 98 शहर बनेंगे ‘स्मार्ट सिटी’

Admin

  • August 27, 2015 7:37 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. मोदी सरकार की ‘स्मार्ट सिटी योजना’ के तहत चुने गए शहरों की सूची जारी कर दी गई है. शहरी विकास मंत्री एम वैंकेया नायडू ने इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया कि सूची में कुल 98 शहरों को शामिल किया गया है.
 
वैंकेया नायडू ने कहा, ‘इस मिशन को आगे बढ़ाने के लिए हमें लोगों के सहयोग की जरूरत है.’ इस सूची में उत्तर प्रदेश के सबसे ज्यादा 13 शहरों को शामिल किया गया है. इसके बाद तमिलनाडु और महाराष्ट्र के शहर शामिल है.
 
24 राजधानी भी शामिल हुई
उत्तर प्रदेश के बाद तमिलनाडु के 12, महाराष्ट्र के 10, मध्य प्रदेश के 7, गुजरात और कनार्टक के 6-6, आंध्र प्रदेश तथा बिहार के तीन-तीन शहरों को इस सूची में जगह मिली है. लिस्ट में 24 राजधानी को भी जगह मिली है. इनमें चेन्नई, अहमदाबाद, ग्रेटर मुंबई, ग्रेटर हैदराबाद, पटना, शिमला, बेंगलुरु, दमन, त्र‍िवेंद्रम, पुडुचेरी, गंगटोक और कोलकाता शामिल है. वहीं जम्मू कश्मीर सरकार ने अपने शहरों के नाम तय करने के लिए कुछ और समय मांगा है.
 
स्मार्ट सिटी के लिए चुने गए प्रत्येक शहर को पहले साल 200 और उसके बाद चार साल के लिए हर साल 100 करोड़ रुपये मिलेंगे. केंद्र सरकार इस प्रोजेक्ट पर अगले पांच साल में 48 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी और इतनी ही रकम राज्य मिलकर खर्च करेंगे. 

Tags

Advertisement