Advertisement

भरतपुर के एरिया डोमिनेशन अभियान में 566 अपराधी गिरफ्तार

जयपुर: भरतपुर रेंज में एक दिन के एरिया डोमिनेशन अभियान में 566 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई हैं. 1377 पुलिसकर्मियों की 308 टीम गठित कर इस अभियान को चलाया गया.

Advertisement
Area Domination Campaign
  • October 26, 2024 7:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

जयपुर: भरतपुर रेंज में एक दिन के एरिया डोमिनेशन अभियान में 566 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई हैं. 1377 पुलिसकर्मियों की 308 टीम गठित कर इस अभियान को चलाया गया. आईजी राहुल प्रकाश के निर्देश पर पुलिस की टीमों ने 1251 स्थानों पर दबिश दी, जिसमें सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, धौलपुर, करौली और डीग जिले शामिल हैं. उन्होंने कहा कि अभियान के लिए अपराधियों की सूची बनाई थी.

एरिया डोमिनेशन अभियान

इस अभियान के तहत कई अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनमें महिला अत्याचार के 5 आरोपी, 64 सामान्य अपराध में शामिल अपराधी, 80 स्थाई वारंटी, 10 जघन्य अपराधों में शामिल अपराधी, एनडीपीएस एक्ट में वांछित 4 हिस्ट्रीशीटर, 2 इनामी अपराधी, आर्म्स अपराधी 5 और 09 वांछित अपराधी शामिल है.

10.90 ग्राम स्मैक जब्त

अवैध शराब, अवैध खनन, अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार के भी आरोपियों को अरेस्ट किया गया है. अवैध मादक पदार्थों के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और उसके कब्जे से 10.90 ग्राम स्मैक मिले है, जबकि अवैध हथियार रखने के मामले में 7 आरोपियों को पकड़ा गया है. आरोपियों के कब्जे से 4 देसी कट्टे, 1 बंदूक और 4 कारतूस मिले हैं.

पुलिस ने 18 शराब माफियाओं को भी गिरफ्तार किया गया है. शराब माफियाओं के कब्जे से 2846 देसी शराब के पव्वे, 15 लीटर हथकड़ शराब और 1 कार मिले है.

स्त्री 2 के मेकर्स की नई फ्रेंचाइजी, हॉरर-कॉमेडी में नजर आएंगी कियारा आडवाणी

Advertisement