नई दिल्ली. बिहार चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने MIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी को लकेर बड़ा बयान दिया है. दिग्विजय ने बीजेपी पर पीछे से ओवैसी की मदद करने, बढ़ावा देने और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर ओवैसी को सभाओं के लिए पैसे देने का आरोप लगाया है.
बिहार चुनावों से ठीक पहले असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री ने सबको हैरान कर दिया है, जाहिर है ओवैसी के आने से एक बड़ा तबका महागठबंधन के खेमे से पलायन कर सकता है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एमआईएम महाराष्ट्र के बाद बिहार विधानसभा दंगल में भी उतर गई है. कुछ दिनों पहले एमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार के किशनगंज में बड़ी रैली की. ओवैसी की रैली में हजारों की भीड़ भी जुटी. चुनावी भाषण में ओवैसी ने पीएम मोदी सहित लालू यादव और नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. हालांकि बिहार में MIM कितनी सीटों पर लड़ेगी इस पर ओवैसी ने पत्ते नहीं खोले हैं.