'जम्मू-कश्मीर में इस साल अभी तक मारे गए 56 विदेशी आतंकवादी'- DGP दिलबाग सिंह का बड़ा दावा

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए आतंकवादियों को लेकर आंकड़े जारी किए हैं। जिसमें बताया गया है कि संघ शासित प्रदेश में अब तक इस साल आतंकवादी संगठनों में शामिल होने वाले 102 स्थानीय युवाओं में से 86 मारे गए हैं। इसके साथ ही सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 56 विदेशी आतंकवादी भी मारे गए हैं।

पिछले कई सालों में सबसे बड़ी संख्या

डीजीपी सिंह ने बताया कि इस साल जम्मू-कश्मीर में 56 विदेशी आतंकवादी मारे गए हैं। ये पिछले कई वर्षों में सबसे बड़ी संख्या है। आतंकवादी संगठनों द्वारा जान से मारने की धमकियों पर डीजीपी ने कहा कि ये सब पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (आईएसआई) और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली उसकी एजेंसियों की करतूत है, किसी को डरने की कोई जरूरत नहीं है। इस तरह के फरमान जारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

पाकिस्तान है सभी आतंकियों की मां

सुरक्षा उपायों को लेकर डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि हम सभी तरह की सावधानी बरत रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि हर जगह सब ठीक होगा। हमारी सुरक्षा में कोई भी खामी नहीं होगी। सीमा पार प्रशिक्षण शिविरों में अभी भी कई लोग हैं, ऐसे आतंकवादी हैं जिन्हें इस तरफ घुसपैठ कराई जा रही है। सीमा सुरक्षा बल पूरी तरह से सतर्क है। उन्होंने आगे कहा कि सभी आतंकवादियों की मां एक हैं और वह है पाकिस्तान।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

ammu and Kashmirencounter in jammu and kashmirJammu and Kashmirjammu and kashmir encounterjammu and kashmir encounter todayjammu and kashmir military operationjammu and kashmir newsjammu and kashmir news todayjammu and kashmir policejammu and kashmir security forces
विज्ञापन