भूमि अधिग्रहण में नहीं है कोई समस्या : गडकरी

पणजी. केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि जमीन का अधिग्रहण कोई बड़ा मुद्दा नहीं है. गडकरी ने कहा कि चूंकि भूमि अधिग्रहण समवर्ती सूची का विषय है, इसलिए राज्य सरकारें राजग के भूमि अधिग्रहण विधेयक के प्रस्तावों को स्वीकार करते हुए अपने खुद के नियम बना सकती हैं. […]

Advertisement
भूमि अधिग्रहण में नहीं है कोई समस्या : गडकरी

Admin

  • August 24, 2015 3:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पणजी. केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि जमीन का अधिग्रहण कोई बड़ा मुद्दा नहीं है. गडकरी ने कहा कि चूंकि भूमि अधिग्रहण समवर्ती सूची का विषय है, इसलिए राज्य सरकारें राजग के भूमि अधिग्रहण विधेयक के प्रस्तावों को स्वीकार करते हुए अपने खुद के नियम बना सकती हैं.
 
मैरीटाइम स्टेट्स डेवलपमेंट कौंसिल की बैठक की अध्यक्षता करने गोवा आए गडकरी ने कहा कि राजग सरकार के भूमि अधिग्रहण विधेयक को संसद की मंजूरी नहीं मिली है. गडकरी ने इसके लिए विपक्ष को जिम्मेदार बताया. गडकरी ने कहा, “जब मैं ग्रामीण विकास मंत्री था, उस समय मुझे कई नेताओं और मुख्यमंत्रियों की तरफ से इस भूमि अधिग्रहण विधेयक के लिए कई प्रस्ताव मिलते थे. लेकिन चूंकि संसद में इस मामले का राजनीतिकरण हो गया, इसलिए हमने तय कर लिया कि इससे जुड़ी सभी जिम्मेदारियां राज्य सरकारों को सौंप दी जाएं.” –IANS
 

Tags

Advertisement