नई दिल्ली. भारत के पूर्व गृह सचिव और बीजेपी सांसद आरके सिंह ने पाकिस्तान की धमकी वाले बयान की आलोचना करते हुए कहा है कि परमाणु हथियार कोई खिलौना नहीं है.
सिंह ने कहा,’ ‘इस्लामाबाद को समझना चाहिए कि परमाणु हथियार कोई खिलौना नहीं है. उन्होंने कहा कि सरताज अजीज द्वारा इस तरह का गैरजिम्मेदाराना बयान देना उचित बात नहीं है.’
अजीज ने कहा, भारत हालात को नॉर्मल बनाने के लिए खुद की शर्त रख रहा है. वे ट्रेड और अन्य मुद्दों को लेकर तो बातचीत करना चाहते हैं लेकिन कश्मीर पर नहीं. अगर भारत के लिए कश्मीर कोई मुद्दा ही नहीं है तो वहां उन्होंने 7,00,000 जवान क्यों तैनात कर रखे हैं. अजीज ने कहा कि भारत को कश्मीर में जल्द से जल्द रेफरंडम (जनमत संग्रह) करना चाहिए. लोगों को फैसला लेने दें कि वे कहां और कैसे रहना चाहते हैं.