Advertisement

‘हां, दाऊद की बीवी बोल रही हूं वो अभी सो रहे हैं’

नई दिल्ली. एक निजी टीवी चैनल ने दाऊद इब्राहिम के बारे में खुलासा करते हुए कहा है कि दाऊद कराची में है और इस बात की तस्दीक खुद उसकी बीवी ने की है.  दाऊद की बीवी से बातचीत करने का दावा करने वाले टीवी चैनल के मुताबिक दाऊद की बीवी ने फोन पर कहा कि […]

Advertisement
  • August 22, 2015 10:54 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. एक निजी टीवी चैनल ने दाऊद इब्राहिम के बारे में खुलासा करते हुए कहा है कि दाऊद कराची में है और इस बात की तस्दीक खुद उसकी बीवी ने की है.  दाऊद की बीवी से बातचीत करने का दावा करने वाले टीवी चैनल के मुताबिक दाऊद की बीवी ने फोन पर कहा कि जी हां मैं दाऊद की बीवी बात कर रही हूं और वो भी सो रहे हैं.
 
ये रही कथित बातचीत का विवरण-
 
महजबीन शेख– हलो! अस्लाम आलेकुम
रिपोर्टर– क्या मैं मेहजबीन शेख से बात कर रहा हूं?
 महजबीन शेख- जी.
रिपोर्टर– क्या आप कराची से बात कर रही हैं? 
महजबीन शेख– जी
रिपोर्टरः जी मुझे बस पूछना था, क्या आप दाऊद इब्राहिम की बीवी बोल रही हैं? 
महजबीन शेख- जी वो सो रहे हैं। 
(इसके बाद फोन कट जाता है)
 

Tags

Advertisement