Advertisement

VIDEO: सामने आई अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की ताजा तस्वीर

1993 मुंबई बम धमाकों के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम का ताजा फोटो सामने आया है. 59 साल के दाऊद का ये फोटो 2012 में लिया गया था. हिंदुस्तान टाइम्स अखबार के हवाले से खुफिया एजेंसियों के पास दाऊद के तीन पासपोर्ट, कराची में रह रही उसकी पत्नी का अप्रैल 2015 का टेलीफोन बिल है.

Advertisement
  • August 22, 2015 1:49 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. 1993 मुंबई बम धमाकों के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम का ताजा फोटो सामने आया है. 59 साल के दाऊद का ये फोटो 2012 में लिया गया था. हिंदुस्तान टाइम्स अखबार के हवाले से खुफिया एजेंसियों के पास दाऊद के तीन पासपोर्ट, कराची में रह रही उसकी पत्नी का अप्रैल 2015 का टेलीफोन बिल है.

इसी के साथ दाऊद की नई फोटो भी सामने आई है. बिल में कराची के पास क्लिफ्टन कॉलोनी का पता है. दाऊद पत्नी, बेटा मोइन नवाज और तीन बेटियों माहरुख, महरीन और माजिया के साथ रहता है.

दस्तावेजों के मुताबिक दाऊद का परिवार नियमित रूप से पाक से दुबई की यात्रा करता है. अब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पाक से वार्ता में ये सबूत पेश कर दाऊद को सौंपने का दबाव बनाने की तैयारी में हैं.ये सबूत पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित के उन दावों की हवा निकालने के लिए काफी हैं, जिनमें उन्होंने कहा था दाऊद पाक में है ही नहीं.

Tags

Advertisement