Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भूमि अधिग्रहण बिल पर कोई समझौता नहीं करेगी कांग्रेस: सोनिया

भूमि अधिग्रहण बिल पर कोई समझौता नहीं करेगी कांग्रेस: सोनिया

भोपाल. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि उनकी पार्टी भूमि विधेयक पर कोई समझौता नहीं करेगी. उन्होंने मोदी सरकार द्वारा लाए गए नए विधेयक को ‘किसान विरोधी’ करार दिया. बेमौसम बारिश के कारण देश के कई किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. किसानों से मिलने के लिए मध्यप्रदेश दौरे पर आईं सोनिया […]

Advertisement
  • April 2, 2015 12:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

भोपाल. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि उनकी पार्टी भूमि विधेयक पर कोई समझौता नहीं करेगी. उन्होंने मोदी सरकार द्वारा लाए गए नए विधेयक को ‘किसान विरोधी’ करार दिया. बेमौसम बारिश के कारण देश के कई किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. किसानों से मिलने के लिए मध्यप्रदेश दौरे पर आईं सोनिया गांधी ने कहा कि पार्टी उस विधेयक पर अटल है जिसे 2013 में कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार ने पारित किया था. 

सोनिया ने कहा, “आप जानते हैं कि भूमि विधेयक पर क्या हो रहा है। हम इस पर समझौता नहीं करेंगे. नया विधेयक किसान विरोधी है. हम उस विधेयक पर अटल हैं जिसे कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार ने पारित किया था.”

उन्होंने कहा कि 2013 के भूमि विधेयक का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सहित कई पार्टियों ने समर्थन किया था. सोनिया गांधी ने कहा, “आप मुझे बताइये इस विधेयक में क्या कमी है। नया विधेयक किसानों के हित में नहीं है. यह कॉरपोरेट क्षेत्र को फायदा पहुंचाने के लिए तैयार किया गया है.”

Tags

Advertisement