Advertisement

अच्छे दिन आ गए तस्लीमा नसरीन के, रेजिडेंट परमिट बढ़ा

विवादित और बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन को बड़ी राहत देते हुए उनका भारत में रेजिडेंट परमिट बढ़ा दिया है. तस्लीमा का रेजिडेंट परमिट 17 अगस्त को को खत्म हो गया था और तस्लीमा लगातार इसके लिए चिंता जाहिर कर रही थी.

Advertisement
अच्छे दिन आ गए तस्लीमा नसरीन के, रेजिडेंट परमिट बढ़ा
  • August 21, 2015 10:10 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. विवादित और बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन को बड़ी राहत देते हुए उनका भारत में रेजिडेंट परमिट बढ़ा दिया है. तस्लीमा का रेजिडेंट परमिट 17 अगस्त को को खत्म हो गया था और तस्लीमा लगातार इसके लिए चिंता जाहिर कर रही थी.

 
 
तस्लीमा ने ट्वीट किया था कि ‘राजनाथ सिंह जी ने कहा था कि मेरे अच्छे दिन आ गए हैं, मुझे 50 साल के लिए रेजिडेंट परमिट मिलेगा. लेकिन इस साल परमिट मिला. इंतजार जारी.’ हालांकि तस्लीमा का परमिट एक साल के लिए बढ़ाया गया है. तस्लीमा 2004 से भारत में आ रही है.
 

Tags

Advertisement