Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मासूम पोते की जान बचाने के लिए खूंखार तेंदुए से भिड़ गए 55 वर्षीय बुजुर्ग, होंगे सम्मानित

मासूम पोते की जान बचाने के लिए खूंखार तेंदुए से भिड़ गए 55 वर्षीय बुजुर्ग, होंगे सम्मानित

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक 55 वर्षीय बुजुर्ग ने तेंदुए से भिड़कर अपने मासूम पोते की जान बचाई. दरअसल बीते दिन जंगल से निकले तेंदुए ने गांव में घुसकर घर में सो रहे बच्चों पर हमला कर दिया था. उसी बीच साहसी बुजुर्ग अपने पोते को बचाने के लिए खतरनाक तेंदुए से भिड़ गए. इस हमले में बुजुर्ग और उनके पोते को चोट भी आई हैं. बुजुर्ग को रानी लक्ष्मी बाई वीरता पुरस्कार के लिए नामांकित किया जाएगा.

Advertisement
55 years old man fought to leopard
  • April 9, 2018 12:44 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बहराइच: यूपी के बहराइच में एक 55 वर्षीय बुजुर्ग अपने पोते की जान बचाने के लिए खतरनाक तेंदुए से भिड़ गए. दरअसल जंगल से भटके तेंदुए ने गांव में पहुंचकर घर में सो रहे बच्चों पर हमला कर दिया था. उसी दौरान बुजुर्ग ने साहस दिखाया और तेदुंए से भिड़ गए. लगभग 25 मिनट की इस खतरनाक लड़ाई के बाद साहसी कुंजीलाल ने अपने पोते को मौत के मुंह से बचा लिया. हमले के दौरान कुंजीलाल और पोते को मामूली चोट आई हैं. पूरा इलाके में कुंजीलाल के साहस की चर्चा की जा रही है. वहीं पीड़ित बुजुर्ग को रानी लक्ष्मी बाई वीरता पुरस्कार के लिए नामांकित किया जाएगा.

गौरतलब है कि बहराइच जिले में जंगल से निकले एक तेंदुए ने गांव में जाकर घर के अंदर सो रहे बच्चों पर हमला बोल दिया. बच्चों की चीख सुनकर घर में सो रहे 55 वर्षीय कुंजीलाल की आंखें खुल गई. अपनो पोते की जान बचाने के लिए कुंजीलाल तेंदुए से भिड़ गए. दोनों करीब 25 मिनट तक लड़ते रहे.आखिरकार कुंजीलाल के साहस ने उन्हें सफलता दिलाई और उन्होंने पोते को मौत के मुंह से बाहर निकाल लिया.

गार्मीणों ने इस बात की सूचना वन विभाग को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. तेंदुए के इस तरह हमले से गांव में अफरा तफरी मच गई. वहीं इलाके में कुंजीलाल की बहादुरी की चर्चा हो रही है. वहीं इलाके में वन विभाग ने पीड़ित कुंजीलाल को रानी लक्ष्मी बाई वीरता पुरस्कार के लिए नामांकित किया जाएगा. इस मामले में वनाधिकारी जीपी सिंह ने बताया कि, ‘कुंजीलाल और उसके पोते पर तेंदुए ने हमला किया. घायलों का इलाज चल रहा है और जल्द ही उन्हें मुआवजा दिलाया जाएगा.

बहू ने ससुर को रस्सियों से बांधा, तस्वीर वायरल हुई तो सामने आई ये सच्चाई

योगी आदित्यनाथ की पुलिस ने रेप आरोपी को बेल्ट से पीटा, वीडियो वायरल

 

Tags

Advertisement