Advertisement

‘नेताजी’ को दिखता क्यों नहीं रेप का आंकड़ा?

नई दिल्ली. रेप के मामलों को लेकर उत्तर प्रदेश की सपा सरकार मुश्किल में घिर चुकी है. हाल ही बागपत जिले में जहां खाप पंचायत ने दो दलित बहनों के साथ रेप करने का फरमान सुनाया वहीं सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के विवादित बयान ने इसे गर्मा दिया.   दरअसल, मुलायम ने एक कार्यक्रम […]

Advertisement
  • August 20, 2015 12:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. रेप के मामलों को लेकर उत्तर प्रदेश की सपा सरकार मुश्किल में घिर चुकी है. हाल ही बागपत जिले में जहां खाप पंचायत ने दो दलित बहनों के साथ रेप करने का फरमान सुनाया वहीं सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के विवादित बयान ने इसे गर्मा दिया.
 
दरअसल, मुलायम ने एक कार्यक्रम के दौरान नेशनल क्राइम ब्यौरे का बलात्कार को लेकर आए नए आंकड़ो को लेकर कहा,’एक महिला के साथ चार पुरुष दुष्कर्म नहीं कर सकते. रेप एक व्यक्ति करता है लेकिन मुकदमा तीन और के खिलाफ दर्ज होता है.’ ये पहला मौका नहीं है जब मुलायम ने रेप को लेकर ऐसे बयान दिए हैं बल्कि ‘नेताजी’ की जुबान इस मसले पर कई बार फिसली है.
 
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरी बहस:

Tags

Advertisement